मतदाता सूचियों से संबंधित दावे, आपत्तियां 7 सितंबर तक प्रस्तुत करें

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, सांसद, विधायकों को पत्र जारी कर कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची से संबंधित दावे आपत्तियां 7 सितंबर तक प्रस्तुत कराएं। उन्होंने कहा है कि फोटो निवार्चक नामावलियों का दूसरा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अतंर्गत 31 जुलाई को पूरे प्रदेश में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित किया गया था। इसकी प्रतियां संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी थी। फोटो निर्वाचक नामावलियों में दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 31 जुलाई से 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की गयी थी एवं दावे आपत्तियों का निराकरण 20 सितंबर तक किया जायेगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को जारी किया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 7 सितंबर तक बढ़ाया गया है। ताकि जिन व्यक्तियों द्वारा दावे आपत्तियां अभी तक प्रस्तुत नहीं किए जा सके है वे भी प्रस्तुत कर सके। उन्होंने कहा कि सभी सांसद, जिला अध्यक्ष एवं विधायक यह ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में निर्धारित तिथि तक दावे आपत्ति प्रस्तुत हो जाएं।