– राज्यमंत्री ने कहा देश के 10 करोड़ बीपीएलधारकों का होगा पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
– भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने रामपुरा में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 मरीज हुए लाभान्वित
खरगोन। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक वृद्धि की है। मरीजों को ओझा, बड़वों आदि के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। अब सारी स्वास्थ्य सेवाएं सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना की सौगात भी देने जा रहे हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कर उन्हें गंभीर बीमारियों में उपचार की सुविधा दी जाएगी। योजनांतर्गत 10 करोड़ बीपीएलधारक लाभान्वित होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
यह बात प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने सेवा सप्ताह अंतर्गत नगर के वार्ड-33 रामपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। उन्होंने कहा गंदगी के कारण ही अधिकांश बीमारियां फैलती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से घर-घर शौचालयों का निर्माण कर बीमारियों पर अंकुश लगवाया है। बीमारियों के चलते गरीब परिवारों को कई तरह की परेशानियों से जुझना पड़ता था। श्री पाटीदार ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. दिनेश रघुवंशी ने जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य बताया। जिला अस्पताल के डॉ. रविश सराफ ने कहा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का नारा लगाया था। कई विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देने पिछड़ी बस्ती में पहुंचे हैं तो यह अच्छे दिनों का उदाहरण है। जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने कहा मोदीजी ने उनके जन्मदिवस पर हमें सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया है। आयुष्मान भारत योजना से अनेक गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता मिलेगी। पीड़ित मानवता के उत्थान के लिए केंद्र में प्रधानमंत्री मोदीजी व राज्य में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व की सरकारें निरंतर कार्य कर रही हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रविश सराफ मेडिसीन, डॉ. राम जायसवाल मेडिसीन, डॉ. अवधेश पाटीदार दंत रोग, डॉ. आलोक गुप्ता नाक-कान-गला रोग, डॉ. कविता कवचे नेत्र रोग, डॉ. नेहा महाजन स्त्री रोग, डॉ. आशीष सोनी होम्योपैथी, डॉ. अमरसिंह ठाकुर होम्योपैथी व डॉ. रघुवंशी ने सेवाएं प्रदान की। करीब 500 महिला, पुरुषों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। विभाग के राहुल निरगुड़े, आशुतोश आदि ने दवाइयां वितरित की। संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश पंड्या ने किया व आभार डॉ. रघुवंशी ने माना। शिविर में वार्ड पार्षद नीलाबाई सांवले, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र जाट, जगन सांवले, मंगती तोमर, महेंद्र खांडे, मंशाराम खांडे, मीरा शर्मा, मनोज राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा अत्रे, किरण चौहान, मंगला केवड़े, रेखा धुर्वे, आशा कार्यकर्ता अंतिम मंसारे आदि का योगदान रहा। शिविर में पूर्व जिला महामंत्री काशीराम पाटीदार, जिला नगर मंडल महामंत्री अनिल गुप्ता, जीपी पंवार, मंत्री प्रेम जाधम, युवराज व्यास आदि उपस्थित थे।
- प्रकाश भावसार मिडिया प्रभारी, खरगोन