जरूरतमंदों को समय पर मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : राज्यपाल

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने धार में की केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

भोपाल। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने धार जिले में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले और इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आये। राज्यपाल मंगलवार को धार में जिला अधिकारियों और गैर-सरकारी संगठनों की संयुक्त बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने स्वयंसेवी संगठनों तथा अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी. के मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार के लिए आगे आएं। उन्होंने भारत को टी.बी. रोग से मुक्त करने का संकल्प भी दिलवाया। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर धार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में धार जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा हैं। इंदौर संभाग में धार पहले स्थान पर रहा है। राज्यपाल ने जिले में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही सौभाग्य योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शत्-प्रतिशत गाँव में बिजली पहुँचाने के प्रयास हो। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने 10 अपात्र व्यक्तियों को लाभ मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया और इसकी जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंसर, टी.बी., डायबिटीज रोगियों के जाँच के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिये।

राज्यपाल ने कहा कि माण्डू ऐतिहासिक एवं पर्यटक नगरी है। यहाँ स्मारकों के संबंध में बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर स्मारकों के इतिहास और महत्व के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाये। ऐसा करने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। बैठक में विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री कालुसिंह ठाकुर और स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।