भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने आज जंबूरी मैदान पहुँचकर कार्यकर्ता महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तैयारियों में लगे प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के पश्चात कार्यकर्ता महाकंुभ आयोजन समिति की विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे, श्री तपन भौमिक, श्री भगवानदास सबनानी, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।