राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने भोपाल में 25 सितम्बर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के बारे में संभाग एवं जिला प्रभारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महाकुंभ में बूथ स्तर से आने वाले कार्यकर्ताओं के रूट, वाहन और भोजन तक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से विशेष रेलगाड़ियां कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल आएंगी। इसके अलावा हजारों बसें और हजारों निजी वाहनों से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। कुछ स्थानों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रूप में महाकुंभ में पहुंचने की योजनाएं बना रहे हैं। बैठक में महाकुंभ स्थल को सांस्कृतिक वैभव प्रदान करने के लिए महिला मोर्चा ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया गया कि महाकुंभ में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आने वाले कार्यकर्ता अपनी-अपनी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए आयोजन स्थल पर प्रवेश करेंगे।