प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जानकारी दी गई कि चुनाव की दृष्टि से प्रांतों में मॉनीटरिंग कमेटियां भी काम करेंगी। कॉल सेंटर, मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी केंद्र की ओर से श्री सतीश उपाध्याय संभालेंगे और कार्यक्रमों की समीक्षात्मक जिम्मेदारी श्री अनिल जैन के पास रहेगी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में सप्ताहिक रूप से पार्टी द्वारा आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्तियों का काम तेजी गति से चल रहा है। बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया की दृष्टि से श्री रामलाल जी और श्री अनिल जैन ने मार्गदर्शन दिया।