प्रदेश पदाधिकारियों और अन्य बैठकों में महाकुंभ एवं चुनाव के संबंध में लिए रामलाल जी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भोपाल। आगामी 25 सितम्बर को राजधानी भोपाल में आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इस महाकुंभ में प्रत्येक बूथ से 20 कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से महाकुंभ में आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी तरह की अव्यवस्था या परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-विभाग प्रमुखों आदि से विचार-विमर्श किया। उन्होंने आगामी चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए नेताओं को।
एक पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि श्री रामलालजी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राष्ट्रविरोधी एजेंसियों के प्रपंचों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जब इन एजेंसियों पर नकेल कसी, तो ये बौखला गई हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों को आगे रखते हुए कई तरह के षड्यंत्र रचकर राष्ट्र को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के प्रमुख श्री नरेंद्र सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, राज्यसभा में मुख्य सचेतक श्री नारायण भाई पंचारिया, दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत विशेष रूप से उपस्थित थे।
भारत को कमजोर करने के लिए
भाजपा को रोकना चाहते हैं राष्ट्रविरोधी
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी ने प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे आतंकवादी हों, नक्सलवादी हों, शहरी माओवादी हों अथवा वे संस्थाएं जो भारी भरकम फंड प्राप्त करके राष्ट्रविरोधी काम कर रही हैं, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनकी नकेल कसे जाने से बौखलाए हुए हैं। ये लोग भारत को कमजोर करने के लिए भाजपा की सरकार बनने से रोकना चाहते हैं और उसके लिए कई तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में 5 राज्यों में चुनाव में होंगे जिनमें से 3 राज्यों में हमारी सरकारों ने शानदार काम किए हैं और हम वहां फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। मिजोरम जैसे पूर्वांचल के राज्य में हमारी सरकार बनने के पूरे आसार हैं और तेलंगाना में बड़ी विजय के लिए संगठन काम कर रहा है।