मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ बीएसएनएल प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
भोपाल । “केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया अभियान को साकार करने में बीएसएनएल महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। जन जन तक दूरसंचार सेवाएँ पहुंचाने में इसकी अहम भूमिका है।“ उकताशय के विचार माननीय श्रीमती सुमित्रा महाजन, लोक सभा अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के तत्वावधान में विगत दिवस होटल पलाश रेजीडेंसी में मध्य प्रदेश के माननीय लोकसभा सदस्यों एवं माननीय राज्यसभा सदस्यों की बैठक में अध्यक्षीय आसंदी से व्यक्त किए।
इस बैठक में मध्यप्रदेश के सांसद सर्वश्री नागेंद्र सिंह (छतरपुर), श्री बोध सिंह भगत (बालाघाट), श्री फग्गन सिंह कुलस्ते (मांडला), श्रीमती ज्योति धुर्वे (बेतूल), श्री आलोक संजर (भोपाल), श्री रोडमल नागर (राजगढ़), श्री प्रह्लाद पटेल (दमोह), डॉ भागीरथ प्रसाद (भिंड), श्री कैलाश सोनी (राज्यसभा सदस्य नरसिंहपुर), श्री लक्षमी नारायण यादव (सागर), श्रीमती रीति पाठक (सीधी), श्री ज्ञान सिंह (शहडोल), श्री अनूप मिश्रा (मुरैना), श्री सुधीर गुप्ता (मंदसौर) तथा मध्यप्रदेश बीएसएनएल परिमंडल के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डॉ महेश शुक्ला ने बताया कि बीएसएनएल सुदूर स्थित जन जन तक दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सेवाओं को बेहतर बनाने
के लिए नए टावर लगाए जा रहे हैं और कनेक्टिविटी को अबाध बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण संस्थापित किए जा रहे हैं। बीएसएनएल को 4 जी
का लाइसेन्स मिलते ही बीएसएनएल की सेवाएँ और अधिक प्रभावी और तीव्रतर हो जाएगी। डॉक्टर महेश शुक्ला ने आगे बताया कि पूर्व में आयोजित हुई सांसदों की बैठक में सांसदों के द्वारा अपने क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में तथा आवश्यकताओं के बारे में बीएसएनएल परिमंडल को सूचित किया गया था। उन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए मध्यप्रदेश परिमंडल ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किए हैं।
उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश परिमंडल संचार सेवाओं के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए वचनबद्ध है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने अपनी पारंपरिक लैंड लाइन सेवाओं व ब्राडबंड सेवाओं को और अधिक प्रभावी, आकर्षक और त्रुटिहीन बनाने के लिए नई तकनीक और योजनाएँ प्रारम्भ की हैं। बैठक में उपस्थित सभी सांसदों ने बीएसएनएल सेवाओं के प्रति संतुष्टि प्रकट की और भविष्य की योजनाओं की सराहना की।