मां की इस सीख से प्रधानमंत्री बने मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भले ही दुनियाभर में लोकप्रिय हो लेकिन वह कभी अपने पुराने दिन नहीं भूलते। उनके कई भाषणों के दौरान वह इन बातों का जिक्र कर देते हैं। हाल ही में फेसबुक के पॉपुलर पेज ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री बनते समय अपनी मां द्वारा दी गई सीख को याद किया।

मां की सीख को किया याद
इंटरव्यू में मोदी ने बताया कि बहुत लोग मुझसे पूछते है कि जब आप प्रधानमंत्री बने तो आपकी मां को कैसा महसूस हुआ होगा। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी मां के लिए मेरे प्रधानमंत्री बनने से बड़ा पल मेरे मुख्यमंत्री बनने का था। मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण से पहले मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद गया था। तब मेरी मां को पता चल गया था कि मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि यह पद क्या होता है। जब मैं मां के पास गया तो चारों ओर उत्साह का माहौल था. मेरी मां ने मुझे गले लगाया और कहा, “सबसे बड़ी बात ये है कि अब तुम गुजरात वापस आ जाओगे। मुझे समझ नहीं आता कि तुम क्या काम करते हो लेकिन मुझसे वादा करो कि कभी रिश्वत नहीं लोगे, ये पाप कभी न करना”। मां की यही बात दिल को छू गई।