लखनऊः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि सपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर लंबा इंतजार कराने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कहा कि राजनीति में इंतजार नहीं होता, अब वह कितना इंतजार करें। अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह मध्यप्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बात करेंगे। इसके साथ ही वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बातचीत कर रहे हैं। एेसे में विधानसभा चुनावों में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि एक तरफ मोदी लहर और दूसरी तरफ अन्य दल एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि जनता में अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस इन चुनावों में अपनी पैंठ बना पाएगी या नहीं।