फिर मेट्रो में सवार हुए PM मोदी, यात्रियों से की बात

नई दिल्ली: कई बार मेट्रो से सफर कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर गुरुवार को मेट्रो से यात्रा की। मोदी दक्षिणी दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने के लिए आज एयरपोर्ट मेट्रो से वहां पहुंचे। प्रधानमंत्री धौला कुंआ स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो में सवार हुए और द्वारका सेक्टर 21 तक इसमें यात्रा की। वह शाम तीन बजकर 13 मिनट पर मेट्रो में सवार हुए और तीन बजकर 27 मिनट पर वहां पहुंच गए।

इस दौरान एयरपोर्ट मेट्रो में कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया था और मोदी ने अन्य यात्रियों के साथ ही मेट्रो में सफर किया। उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत भी की। यह केन्द्र द्वारका के सेक्टर 25 में कई एकड़ में बनाया जायेगा और इस पर 25,730 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। आपको बतां दे कि इससे पहले भी जुलाई में नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो से नोएडा पहुंचे थे। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मोदी ने नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 35 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था।