पेरेटिंग पर विकसित किये जाएंगे प्रशिक्षण मोड्यूल: मंत्री श्रीमती चिटनिस

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि बच्चों के लालन-पालन(पेरेटिंग) के संबंध में वर्तमान तथा भावी पालकों को प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये पेरेटिंग कोर्स मोड्यूल विकसित किये जायेंगे। इसके लिये मनो-वैज्ञानिक, समाजशास्त्री के साथ महिला बाल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों की समिति गठित की जा रही है। मोड्यूल विकास के लिये 25 सितम्बर को कार्यशाला आयोजित की गई है।

श्रीमती चिटनिस पेरेटिंग विषय पर आज मंत्रालय में संपन्न बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। श्रीमती चिटनिस ने निर्देश दिये कि मोड्यूल में शहरी तथा ग्रामीण परिवेश का विशेष ध्यान रखा जाए। इस विषय पर जागरूकता के लिये एक पखवाड़े में विशेष गतिविधियाँ भी आयोजित की जायें।

प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन.कंसोटिया, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों सहित उच्च शिक्षा तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।