गौरतलब है कि पीएम मोदी जी और अमित शाह जी अस्सी के दशक से ही बीजेपी में साथ काम कर रहे हैं. अमित शाह जी ने कहा कि पीएम मोदी जी हर क्षण भारत को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और कुछ बड़ा सोचने और उसे जमीन पर उतारने की उनकी क्षमता अनुकरणीय है.
हर क्षण भारत को बेहतर बनाने के लिए काम
अमित शाह जी ने कहा, ‘पीएम मोदीजी में यह खालिस गुण मैं तब से देख रहा हूं, जबसे मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला है. संगठन या सरकार में किसी भी तरह की भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति को वे प्रोत्साहित करते हैं और वह इस तरह से अपने को खास समझता है. इससे यह पता चलता है कि उनमें सेवा की कितनी भावना है और हर क्षण वह भारत को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘2000 के पहले दशक में जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपने को एक जबर्दस्त प्रशासक साबित किया और गुजरात सरकार में अन्य लोगों ने भी इसे आत्मसात किया.’
निष्पक्षता और न्याय में यकीन
कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पीएम मोदी जी के काम की तारीफ करते हुए शाह जी ने कहा, ‘वह निष्पक्षता और न्याय में यकीन करते हैं और हम सबको इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि हम बिना किसी भय या पक्षपात के काम करें.’
बड़ा सोचने और उसे जमीन पर उतारने की क्षमता
शाह जी ने कहा, ‘बड़ा सोचने और उसे जमीन पर उतारने की उनकी क्षमता अनुकरणीय है. उनका सपना था कि हर परिवार के पास एक बैंक खाता हो. उन्होंने इसे साकार किया और जन धन योजना के तहत 32 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए. उन्होंने खुद धुएं से भरी रसोई देखी थी, जिसकी वजह से वह चाहते थे कि गरीब महिलाओं को इससे मुक्ति मिले. इसकी वजह से 5 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया गया.
ईमानदारी पर विरोधी भी नहीं कर पाते सवाल
शाह जी ने कहा कि पीएम मोदीजी की ईमानदारी और भ्रष्टाचार से निपटने की क्षमता पर विरोधी भी सवाल नहीं खड़े कर पाते. इसके बावजूद वह चैन से नहीं बैठे हैं. वह भारत को ऐसे बेहतर कानून और संस्थाओं से लैस कर रहे हैं जिससे ईमानदारी और पारदर्शिता बढ़े. जैसे बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट, भगोड़ा आर्थिक अपराधी एक्ट, मनी लॉड्रिंग एक्ट, नोटबंदी, कुछ सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू खत्म करना और ईमानदारी के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना.
शाह जी ने कहा, ‘अटल जी भी इसी तरह के नेता थे जो अर्थव्यवस्था में कई संस्थागत सुधार करके देश को तरक्की के रास्ते पर ले गए थे.’
बीजेपी को बनाया चुनाव जीतने वाली मशीन
शाह जी ने कहा कि पीएम मोदी जी के कार्यकाल में सेहत के मोर्चे पर देश में बड़ा बदलाव करने वाली आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया है. विकास सिर्फ एक या दो राज्य नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य पर गौर करें कि पूर्वोत्तर के कई राज्यों को पहली बार रेल सेवा से जोड़ा गया. वहां आज लगभग हर परिवार के पास बैंक खाता है. यह शासन में ऐसा जबर्दस्त बदलाव है जिससे बीजेपी के लिए भरोसा पैदा हुआ है. लोग जब बीजेपी को ‘इलेक्शन मशीन’ कहते हैं तो इसका मतलब यह है कि विकास और तरक्की ही वास्तव में बीजेपी की चुनावी मशीन है.’
अमित शाह जी ने लिखा है, ‘पीएम मोदी जी ने पूर्वोत्तर जैसे उन क्षेत्रों में भी बीजेपी को एक ताकत बनाने में मदद की है, जहां पार्टी की बहुत मामूली उपस्थिति रही है. सभी क्षेत्रों में राज्य-दर-राज्य यदि लोग बीजेपी और उसके साथियों को चुन रहे हैं तो यह पीएम मोदी के अच्छे शासन नए भारत की उनकी भावना की वजह से की वजह से जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक लागू किया. ‘