मंत्री श्री सारंग द्वारा एटीएम और डिजिटल वेन का लोकार्पण

भोपाल : गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के हितग्राहियों को ATM का तोहफा प्रदान किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान करने के लिए एक मोबाइल वेन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री सारंग ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के इस युग मे एटीएम ओर नेट-बैंकिंग अनिवार्य जरूरत है। ग्रामीण अंचल में इसे लोकप्रिय बनाने में इस वेन से मदद मिलेगी। इस अवसर पर अपेक्स और जिला शहरी केंद्रीय बैंक के अधिकारी और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

श्री सारंग ने 205 बहनों को दिये नि:शुल्क गैस कनेक्शन

राज्य मंत्री श्री सारंग ने वार्ड क्रमांक-40 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 205 परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये। उन्होंने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य वृक्षों को बचाना और गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हे के धुएँ से होने वाले दुष्प्रभावों से सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास समाज के कमजोर और पिछड़े परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।