प्रदेश कार्यालय में श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में आज गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रतिमा की गरिमापूर्ण ढंग से स्थापना की गयी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने पूजन-अर्चन कर रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्री गणेश की स्थापना कर प्रदेश में सुख शांति की कामना की।

इस अवसर पार्टी की प्रदेश मंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री पूनम पटवारे, श्री कृष्णगोपाल पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।