भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पितृपुरूष श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, श्री थावरचंद गेहलोत, श्री वीरेन्द्र खटीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, श्री माखन सिंह उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी जीवन से पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को सामाजिक जीवन में राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मध्यप्रदेश में कुशल और संस्कारवान कार्यकर्ताओं की एक बड़ी श्रृंखला तैयार की, जो आज उनके बताए मार्गो, उनके दिए हुए संस्कारों के आलोक में काम कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि हम संकल्प लेते है कि ठाकरे जी के सपने, उनकी प्रेरणाओं पर चलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के साथ हजारों कार्यकर्ता राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए प्राणपण से जुटेंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, श्री आलोक संजर, श्री प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री श्री लालसिंह आर्य, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री रामलाल रौतेले, प्रदेश मंत्री श्री कन्हाईराम रघुवंशी, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, श्री राजपालसिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, महापौर श्री आलोक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री भगवानदास सबनानी, श्री शैलेन्द्र प्रधान, श्री विष्णु राठौर, श्री अशोक सैनी, श्री एस.एस. उप्पल, श्री भगवानदास सबनानी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अजय शर्मा, श्री कुलदीप खरे, श्रीमती सीमा सिंह, श्री महेश शर्मा, श्री मनीष सक्सेना, श्री नीतिन दुबे, श्री राहुल राजपूत सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।