भोपाल। राजधानी के जम्बूरी मैदान में 25 सितम्बर को होने वाला कार्यकर्ता महाकुंभ पार्टी की विजय का शंखनाद होगा और इस शंखनाद से लौटकर पार्टी के कार्यकर्ता चौथी महाविजय का रास्ता सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति इस अवसर पर हमारे उत्साह और उर्जा में गुणात्मक वृद्धि होगी। यह बात सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भूमिपूजन के अवसर पर कही।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुम्भ का भूमिपूजन सोमवार को जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जंबूरी मैदान में किया। कार्यक्रम में चुनाव अभियान समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, वरिष्ठ नेता श्री माखन सिंह, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, मंत्रीगण श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री रामपाल सिंह, श्रीमती माया सिंह, श्री लालसिंह आर्य, श्री विश्वास सारंग, श्री विजय शाह, श्री जालमसिंह पटेल, महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ता महाकुंभ को विधानसभा चुनाव में विजय शंखनाद बताते हुए कहा कि 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मध्यप्रदेश में संपूर्ण कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व एकत्रीकरण होगा। मध्यप्रदेश के इतिहास में यह महाकुंभ अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह का कारण यह भी है कि महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी सहित पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने नेताओं के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं को मिलने वाली ऊर्जा हमारी चैथी महाविजय का रास्ता प्रशस्त करेगी।
चौथी महाविजय का रास्ता सुनिश्चित करेंगे कार्यकर्ता
श्री राकेश सिंह ने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा जनता का आशीर्वाद लेकर विजय की ओर बढ़ने का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर यह महाकुंभ आगामी विधानसभा चुनावों में विजय का शंखनाद होगा। इस शंखनाद के बाद कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों और मतदान केंद्रों में जाकर जनता का आशीर्वाद लेकर चैथी महाविजय का रास्ता सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, सुश्री ऊषा ठाकुर, श्री रामलाल रौतेल, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री बुद्धसेन पटेल, श्री ऋषि सिंह लोधी, श्री कन्हईराम रघुवंशी, जिलाध्यक्ष व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ नेता श्री भगवान दास सबनानी, श्री बसंत गुप्ता, श्री एस.एस. उप्पल प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, श्री चेतन सिंह, श्री विकास विरानी, श्री अशोक सैनी, श्री अनिल अग्रवाल, राम बंसल, श्री अमरदीप मोर्य, श्रीमति सीमा सिंह, श्री पुष्पेन्द्र जैन, श्री राहुल राजपूत, श्री नीतिन दुबे, सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।