देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ईंधन को जीएसटी (GST) के दायरे में ला सकती है.

 

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ईंधन को जीएसटी (GST) के दायरे में ला सकती है. SBI इकोनॉमिस्ट का कहना है कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आता है तो देश भर में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये लीटर तक नीचे जा सकती है. वहीं, डीजल की कीमत करीब 68 रुपये के आसपास तक आ सकती हैं.

जीएसटी के दायरे में आने के बाद क्या होगा?
अगर पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत शामिल किया जाता है, तो देश भर में ईंधन की एक समान कीमत होगी. यही नहीं, यदि जीएसटी परिषद ने कम स्लैब का विकल्प चुना, तो कीमतों में कमी आ सकती है. वर्तमान में, भारत में चार प्राथमिक जीएसटी दर हैं – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत. जबकि अभी केंद्र व राज्य सरकारें उत्पाद शुल्क व वैट के नाम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स वसूल रही हैं.