हार-जीत का मामला नहीं, हर कोई कर रहा अयोध्या फैसले का स्वागत, गले मिल दे रहें बधाई


पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले का स्‍वागत किया जा रहा है। पश्चित यूपी में हर ओर भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण इसका उदाहरण है।

दोनों समुदाय के लोगों ने जाहिर की खुशी – मेरठ क्षेत्र के हररा कस्बा में चेयर पर्सन हुस्नो बेगम के निवास पर दोनों समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया। इस दौरान चेयर पर्सन के पति गुलजार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हम सभी समाज के लोग शहर स्वीकार करते हैं और सम्मान करते हैं। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट रहने की बात कही इस दौरान भाजपा नेता रामफूल चौहान को मिठाई भी खिलाई।

मुजफ्फरनगर में अयोध्या फैसले का मुस्लिमों ने स्वागत किया है। अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर शख्स के लिए स्वागत योग्य है। सुप्रीम कोर्ट ने हर तथ्य को देखकर ही यह निर्णय दिया है। वह अपील करते हैं कि दोनों समुदाय इसका शांतिपूर्वक तरीके से स्वागत करें। जमीयत उलेमा हिन्द के पश्चिमी यूपी सचिव कारी जाकिर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आपसी सोहार्द और एकता को और अधिक मजबूती देगा, ये किसी की हार-जीत से जुड़ा मामला नहीं था। फैसले का स्वागत करते हुए हम सबकी जिम्मेदारी है कि शांति और भाईचारे से इस निर्णय का स्वागत करें।

गले मिलकल दी बधाई – बागपत में अयोध्‍या पर आए फैसले के बाद हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी खुशी को कैमरे में कैद कर भाईचारे की मिसाल पेश की।

लोगो ने दिखाई समझदारी, फैसले का किया सम्मान – अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। बुलंदशहर जिले के लोगो ने समझदारी का परिचय देते हुए फैसले का सम्मान किया है। कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हालांकि पूरे मामले में खुद डीएम रविंदर सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह नजर बनाए रहे। पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी रही। बुलंदशहर के अलावा सिकंदराबाद, खुर्जा, गुलावठी, औरंगाबाद, डीवाई, शिकारपुर, जहांगीराबाद, अनूप, स्याना, दानपुर, छतारी, ऊंचा गांव, खानपुर, जेवर, बीबीनगर, आहार, नरोरा, अरनिया, जहांगीरपुर, बुगरसी, आदि स्थानों पर भी पूरी तरह से शांति रही और यहां के बाशिंदों ने भी अयोध्या के फैसले का स्वागत किया। इन सब स्थानों पर भी पुलिस अफसर तैनात रहे और सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से भी बात करते रहे।

बाजारों और सड़कों पर रही रौनक – भले ही अयोध्या फैसले को लेकर अफसरों की पिछले कई दिनों से नींद उड़ी रही हो, लेकिन जिले के लोगों ने दिखा दिया कि बुलंदशहर में ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी, जिससे दोनों धर्मों के बीच की दूरी बढ़े। शनिवार को रोज की तरह बाजार खुले, रोज की तरह सड़कों पर वाहन देखें, और सब्जी मंडियों में भी महिलाएं सब्जियां खरीदती नजर आई।