जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री राकेश सिंह आज 4 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे गजरथ महोत्सव, बड्डा दादा मैदान, पिसनहारी की मढ़िया के सामने स्थल पहुंचे जहाँ उन्होने जैन मुनि श्री योगसागर जी महाराज सासंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया और गजरथ समिति के सदस्यों के साथ आगामी 17 फरवरी 2019 से प्रारंभ होने वाले गजरथ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया एवं समिति के सदस्यों द्वारा शासन से जो आवश्यक्ताएं हैं उनसे श्री सांसद को अवगत कराया। जिस पर श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में शासन के द्वारा जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा सकती हैं उसके लिये अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इस अवसर पर गजरथ समिति के अध्यक्ष श्री अशोक जैन चांवल, संदेश जैन, आशीष जैन लालू, राजीव बेटिया, राजकुमार जैन, मंजेश जैन आदि उपस्थित रहे।