200 कार्यकर्ता ने कांग्रेस को छोड़ शाहनवाज हुसैन साहेब कि उपस्थिति में भा.ज.पा में शामिल हुए



आदरणीय कपील तिवारी जी के मार्गदर्शन व सानिध्य से क्षेत्र क्रमांक 3 के हमारे 200 कार्यकर्ता ने कांग्रेस को को छोड़ने का फ़ेसला किया और आज भारतीय जनता पार्टी के प्र्खर राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय सैयद शाहनवाज हुसैन साहेब कि उपस्थिति में भा.ज.पा में शामिल हुएl इस मोके पर सैयद शाहनवाज हुसैन साहेब ने कपिल जी को बधाई देते हुए सभी 200 भाईयो का हर्दय से पार्टि मे स्वागत किया और भाई आकाश विजयवर्गी जी के लिये वोट की अपिल कि..