सुश्री ऊषा ठाकुर का तूफानी जन सम्पर्क



इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, चुनाव जिला कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र मल्हार, विधानसभा महू चुनाव प्रभारी श्री शेखर बुंदेला एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया ने बताया कि आज भाजपा की लोकप्रिय उम्मीदवार सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने महू विधानसभा में तूफानी जन सम्पर्क किया, आज जन सम्पर्क अभियान का शुभारंभ सुश्री ऊषा ठाकुर ने ग्राम तलाई नाका से की और सिम रोल , चीख़ली , घोषि खेड़ा , जोशी गुराडिया , पिपलिया लोहार , शिवनगर , पढ़ाव बरदरी , गोकन्या , कनाड, और दतोदा मे तूफानी जन सम्पर्क किया, जन सम्पर्क के दौरान ग्राम जोशी गुराडिया में कार्यकर्ताओं ने सुश्री ऊषा जी ठाकुर को सेव फल से तोला और हर घर पर रंगोली बनाकर सुश्री ऊषा ठाकुर का गर्म जोशी से स्वागत किया गया. ग्राम घोषि खेड़ा मे रामू शर्मा ने अपने साथियों के साथ भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ सु श्री ऊषा जी के समर्थन में मे कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और उनका स्वागत पुष्प माला पहना कर किया। साथ ही शिव नगर के कांग्रेस नेता तुलसीराम केलवा, सतीश बारोड के नेतृत्व में शंकर गौड, दिनेश गौड, संतोष केलवा, बद्रीलाल केलवा, सोहन बारोड, लक्ष्मण बारोड, विलास बारोड, चिमन केलवा, हुकम बारोड, आनंद मस्करा, लखन परिहार, चम्पालाल बारोड नत्थु मस्करा भाजपा पार्टी में शामिल हुए। जन सम्पर्क में सुश्री ऊषा जी ठाकुर को ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा, आरती उतारकर और मुँह मीठा कर जीत का आशिर्वाद दिया स जन सम्पर्क के दौरान हर गाँव में सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने वरिष्ठ मत दाताओं का पुष्प माला से स्वागत करके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जन सम्पर्क कार्यक्रम में कंचन सिंह जी चौहान, कैलाश अग्निहोत्री, राकेश यादव,अयोध्या बाई, विजय पाटीदार,रामकुँवर मंत्री, अन्तर सिंग बुंदेला, केदार चंदेल, रामगोपाल कुमावत, संतोष मीना, आशीष ठाकुर, जीवन पाटीदार, मूलचंद चौधरी, सचिन पटेल, लालू पाटीदार, अशोक जरिया, विक्रम सोलंकी, मनोहर मसख़रा, राकेश यादव, सत्यनारायण परमार, मुकेश मुंडेल, संकर मरोठिया, कैलाश बाबरीवाल, गिरधारी, बहादुर गौड़ और गणपत पटेल सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित थे।