मांगलिया से शुरू हुए जनसम्पर्क में गांव-गांव में जोरदार स्वागत, युवाओं में जोश
इन्दौर/सांवेर/क्षिप्रा/मांगल्या , सांवेर विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने आज अपना जनसंपर्क मांगलिया से शुरू किया। मांगलिया में विधायक डॉ. सोनकर का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं में उनके स्वागत और साथ में सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। जब विधायक बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि विकास तो तम ही लाया। गांव में बड़ी-बड़ी खड्डा वाली सड़का थी, लेकिन अबे सरपट रोड हुई गई है। डॉ. सोनकर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना जनसंपर्क ग्राम मांगलिया से आज सुबह शुरू किया। मांगलिया में जगह-जगह सोनकर का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के युवा और महिलाओं की भीड़ खड़ी हुई थी। लोगों ने मांगलिया से व्यासखेडी – तराना की रोड की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद सोनकर ने उनकी समस्या समझी और रोड बनाकर एक बड़ा काम किया है आजादी के बाद से यह रोड नहीं बनी थी, लेकिन अब पेट का पानी हिले बिना यहां से सीधे सांवेर जाया जा सकता है। बुजुर्ग महिलाओं ने अपने लाडले विधायक को आशीर्वाद दिया और कहा कि अब जो बचे काम है, वह भी तुमको ही पूरे करना है। हम सब आपके साथ हैं और आपको ही फिर से विधायक के रुप में देखना चाहते है। सोनकर यहां से सुल्ला खेड़ी पहुंचे, वहां भी युवाओं की टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं में सोनकर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सुल्लाखेड़ी से कदवाली खुर्द, फरसपुर, बीसाखेड़ी, मेल कलमा, भोंडवास होते हुए विधायक डॉ. सोनकर व्यास खेड़ी पहुंचे। लोगों ने यहां नदी पर बन रहे पुल की तारीफ की और कहा कि पुल बनने से उनकी समस्या हल हो जायेगी, नहीं तो बारिश में दूसरे गांवों से उनका संपर्क टूट जाता था। मंडलावदा, पलासिया, सिलोटिया, डकाच्या लसूडिया होते हुए राउ खेड़ी पर जनसंपर्क का समापन हुआ।
हिमाचल प्रदेश के विधायक भी पहुंचे जनसम्पर्क में
आज के जनसंपर्क में हिमाचल प्रदेश के विधायक श्री के एल ठाकुर भी पहुँचे। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम पड़ा है कि अपना विधायक- अपनी चौपाल के माध्यम से विधायक डॉ. राजेश सोनकर पूरे 5 साल गांव गांव गए हैं तो मैं भी आश्चर्यचकित रह गया। इतनी बड़ी विधानसभा में इतनी मेहनत शायद ही कोई विधायक करता होगा। आज के जनसंपर्क में भाजपा जिला महामंत्री श्री सुखलाल मंसारे, क्षिप्रा मंडल के अध्यक्ष श्री मुकेश पटेल, श्री बलराम मेहता, श्री किशन सोनी, श्री जीवन पटेल डकाच्या, श्री जीवन गहलोत कदवाली खुर्द, श्री सज्जन सिंह कुशवाह, श्री बाबु बांके, श्री दशरथ कदवाली, श्री हरि जी, श्री लोकेंद्र बरूड जी, श्री कमल पटेल सिलोटिया, श्री घनश्याम पटेल, श्री मनोज पटेल, श्री अनोखीलाल जी फरसपुर, श्री मुकेश चौधरी, श्री आनंदी लाल जी व्यास खेड़ी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आज का जनसम्पर्क 16 नवम्बर को विधायक डॉ. राजेश सोनकर का जनसंपर्क सुबह 9ः00 बजे ग्राम मुरादपुरा से शुरू होगा। इसके बाद वे सतलाना, पुवार्डा जुनार्दा, पालिया, पितावली, मालाखेड़ी, सगवाल, कांकरिया बोर्डिया, बसान्द्रा, जम्बुडी सरवर, अजनोटि, मांगलिया (अरन्या), बदरखा, रेशम केंद्र होकर ग्राम खजुरिया में सम्पन्न होगा ।
देपालपुर में श्री पटेल का पुष्पवर्षाकर स्वागत
देपालपुर भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज पटेल ने आज अपने जनसंपर्क की शुरूआत गोकुलपुर से की। इसके पश्चात सांतरे, कुनगारा, भामाखेडा, जलोदियापार, पलासियापार, अकोलिया, सेमदा, रिंगनवास, धानिया, रूणावदा, खरेली, आरोदाकोट, एकतासा, कलमेर, पेमलपुर, सियादा, चांदेर में जनसंपर्क किया। श्री पटेल का जगह-जगह गांव के रहवासियों ने पुष्पमालाओं से स्वगात किया तथा बालिकाओं ने तिलक लगाया तथा बुजुगों ने आशीर्वाद दिया।