कांग्रेस ने शहजादे को लॉन्च करने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है :- संबित पात्रा



जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सांबित पात्रा ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पुनः श्री शिवराज सिह की सरकार बनेगी उसके दो कारण हैं एक तो 15 वर्षों से विकास की गति को बढ़ाया है जहां कांग्रेस ने मप्र को बीमारू राज्य बनाया था उसे शिवराज जी ने जुझारू फिर सुचारू और अब समृद्ध मप्र की ओर जा रहे हैं और दूसरा कारण इसलिये कि आज मप्र की जनता हो या भारत की किसी भी प्रांत की जनता हो जो राहुल गांधी जी स्वयं मप्र मे आकर स्वीकार कर गये हैं कि मैं कन्फ्यूज्ड हूँ तो स्पष्ट है कि मप्र की जनता कन्फ्यूज्ड पार्टी नहीं चाहती है। भाजपा जिसमें स्पस्टता है क्लेरिटी है ऐसी पार्टी की सरकार जनता चाहती है।

राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है
श्री पात्रा ने कहा आज बड़ा खुलासा हुआ है और बड़ा तथ्य सामने आया है औरं एएनआई ने एक इंटरव्यू किया है जिसमें बताया गया है कि डसॉल्ट कंपनी जो कि रॉफेल विमान बनाने वाली कंपनी है उसके सीइओ एरिक ट्रैपियर ने बताया है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ पुराना अनुभव है और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के द्वारा की गई टिप्पणी से वह दुःखी हैं। आज राहुल गांधी जी की भ्रम की राजनीति सामने आ गई है पहले भी राहुल जी ने झूठ कहा था जिस पर फॅ्रास की सरकार ने एक चिट्ठी जारी कर बताया था कि राहुल जी झूठ बोल रहे हैं और राहुल जी एक्सपोस हो गये थे, बार-बार एक्सपोज होने के बाद भी राहुल जी झूठ का सहारा लेते हैं। हमारे नेताओं ने पूर्व में ही कही थी कि जो डील पहले हुई थी उससे 9 प्रतिशत कम पर हमारी डील हुई है। इन सब बातों के सामने आने के बावजूद राहुल गांधी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राहुल जी बार बार झूठ बोल रहे थे कि एक प्राइवेट कंपनी को फायदा देने की कोशिश केन्द्र सरकार कर रही थी इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है। आज डसॉल्ट के सीईओ ट्रैपियर ने बताया है कि हमारी पहली डील 1953 में पं. नेहरू के साथ हुई थी और हम भारतीय सेना और भारत सरकार को फाइटर्स जैसे प्रोडक्ट की आपूर्ति कर रहे हैं इसीलिये किसे टेंडर देना है इसका निर्णय हमने स्वयं किया है। हमने 30 से अधिक कंपनियों को चुना है और आगे भी 70 कंपनियों को चुना जायेगा। श्री पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी एक बच्चों वाली डिबेट कर रहे थे जिसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं था और राहुल जी को मसखरे राजकुमार कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।मैं राहुल जी एवं उनकी माता जी श्रीमती सोनिया गांधी दोनों से ये पूछना चाहता हूँ कि आपके लिये क्या महत्वपूर्ण है? गांधी परिवार का राजनैतिक भविष्य या भारतवर्ष की सुरक्षा। अपने आप को लॉंच करने के प्रयास में भारतवर्ष की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का तरीका राहुल जी एवं सोनिया जी का रहा है और इसके लिये न जबलपुर न मप्र और देश की जनता उन्हें क्षमा करेगी।

भ्रष्टाचार न कर पाने से कांग्रेस में बौखलाहट है
प्रदेश के चुनाव हेतु कांग्रेस ने जो वचन पत्र जारी किया है उसमें कमलनाथ जी ने भ्रष्टाचार पर सबसे पहले बात की है और यह कांग्रेस पार्टी पार्टी की बौखलाहट केवल इसीलिये है क्योकि उन्हें पैसा खाने और तिजोरी भरने का मौका नहीं मिल रहा है और भ्रष्टाचार करने नही मिल रहा है उसका सबसे बड़ा कारण है कि सोनिया जी और राहुल जी सुप्रीम कोर्ट गये थे और हाईकोर्ट भी गये थे जिसमें नेशनल हेराल्ड के केस पर उनकी सुनवाई के लिये गये हुये थे। मैं भारत की सरकार और प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई देता हूं कि दिल्ली में स्थित करोड़ों की आमदनी वाली बिल्डिंग जो कि नेशनल हेराल्ड की है उसे गरीबों के हवाले कर देना चाहिये। जब सरकार ने गरीबों को यह बिल्डिंग लेने कहा तो आनन फानन में माँ बेटे जिन्हें लगता है पूरे देश की जायदाद उनकी है वे तिलमिला गये। रॉफेल डील के मुद्दे पर मैं कांग्रेस पार्टी और उनके राजकुमार को चैलेंज करता हूँ कि यदि आपके पास साक्ष्य हैं तो आप कोर्ट जाइये और केस कीजिये। राहुल जी और सोनिया जी आपसे पूछना चाहता हूं कि 10 वर्षों तक आपने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की जरूरत कैसे की ? जब कारगिल का युद्ध हुआ था तब एयरफोर्स ने यह निर्णय लिया था कि स्क्वैंडल्स स्ट्रैंग्थ 44 से कम हो चुका है और इसे बढ़ाने की आवश्यक्ता है और इसके लिये सशक्त आयुध चाहिये। कांग्रेस ने 2001 से2012 तक कुछ नहीं किया और 2012 में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एन्टोनी ने पुरानी डील को समाप्त कर देते हैं उनका एक ही उद्देश्य था नो वर्क, नो हैडेक।

कांग्रेस का हिंदुत्व फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन जैसा
कांग्रेस पार्टी का हिंदुत्व फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन जैसा है और उसमें मेकअप कर यदि कोई हिंदुत्व का चोला पहनता है तो वह एक बार इसमें ही घुस जाता है और असली चेहरा सामने आ जाता है। चुनावों के बाद कांग्रेस का मेकअप धुल जायेगा और असली रूप फिर से आ जायेगा और इनके नेता फिर कहेंगे याकूब मेनन को फांसी क्यों दी ? जाकिर नायक बढ़िया है। कांग्रेस पार्टी ने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था और श्रीमती सोनिया गांधी ने एक एफिडेविड दिया था कि राम काल्पनिक हैं उनका अस्तित्व नही है और उनकी उस समय की सहयोगी डीएमके पार्टी ने भी कहा था कि हम जानना चाहते हैं कि राम ने कहां से इंजीनियरिंग की थी जो ऐसा रामसेतु बनाया। इस प्रकार भगवान राम का मजाक उड़ाने वाले हिन्दु बंनने की कोशिश कर रहे हैं।

मंदिर के निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था शामिल
राम मंदिर बनाने के लिये भाजपा ने 1989 में ही पालमपुर अधिवेशन मे शपथ लेकर कहा था कि मरते दम तक संवैधानिक तरीके से प्रयास करते हुए मंदिर निर्माण करेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से इसके लिये लड़ाई भी लडेगे। मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है इसके साथ कोई मजाक नहीं कर सकता और इसका निर्माण भाजपा के शासन में ही होगा।

आरएसएस सेवा और समर्पण का संगठन है
कांग्रेस के कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह रीवा से कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन कह रहे हैं और जाकिर नाइक और ओसामा बिन लादेन को सम्मान देते हैं ये कांग्रेस के नेता संघ और हिन्दुओं को आतंकवादी कहते हैं हमें भी गुस्सा आता है जब आप भारतमाता की सेवा करने वाले संघ के कार्यकर्ताओं को आतंकवादी कहते हैं और आतंकवादियो के प्रति सहानुभूति रखते हैं। आरएसएस सेवा और समर्पण का संगठन है और मैं कांग्रेस के नेताओं को चैलेंज देता हॅू कि संघ को आतंकवादी संगठन घोषित करके बताये। इसके लिये भाजपा एवं देश की जनता कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा देगी।

पत्रकार वार्ता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेन्द्र फड़के, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष जी.एस.ठाकुर, संभागीय मीडिया प्रभारी रवीन्द्र पचौरी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत साहू, ग्रामीण मीडिया प्रभारी कुमार नीरज, मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक नितिन भाटिया भी उपस्थित थे।