लक्ष्य तक पहुचने पूर्ण मनोयोग से जुटे कार्यकर्ता: यशोधरा राजे सिंधिया



– कार्यकर्ताओं के अपार उत्साह में भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी लड़ाई किसी और से नहीं है हमारी लड़ाई खुद से है। मुझे और आपको इन बातों पर ध्यान नहीं देना है कि सामने वाला प्रतिद्वंदी कमजोर हैं डमी हैं हमारी लड़ाई किसी और से नहीं खुद से हैं। इन सारगर्वित लाईन को स्पष्ट करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमें उठते ही यह तय करना है कि हमारा लक्ष्य क्या है! हमें आज क्या करना है तय किए गए कार्य को पूरे समर्पणभाव से करने और हर हाल में लक्ष्य तक पहुंचने की लड़ाई हमें खुद से लड़नी है। जब एक-एक कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से जुटेगा तो हम न सिर्फ जीतेंगे बल्कि जीत का रिकार्ड आंकड़ों के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराने में भी सक्षम होंगे। उन्होंने दमदारी से कहा कि हम सिर्फ शिवपुरी नहीं जिला नहीं बल्कि प्रदेश में अपनी जीत का परचम फहरा देंगे उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के मंत्र मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता तो चुनाव जीता को कार्यकर्ताओं के बीच बांटते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष की लाईन पर चलकर हम सारे बूथ जीत सकते हैं उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी चौथीबार प्रदेश में जीत कर आयेगी और उसका लॉजिक यह है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याण और विकास की अनेकों योजनायें चलाकर इतिहास रचा है। विकास और सुविधा ने एंटीइनकमबैंसी फेक्टर को समाप्त कर दिया हैं। भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी को 28 तक एकजुट होकर पार्टी के लिए प्रत्याशी के लिए समर्पित भाव से काम करना हैं मेरे बेटे अक्षय भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेंगे उन्होंने स्पष्ट किया कि अक्षय एक सफल व्यवसायी हैं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इनके आने और अपनी माँ के चुनाव में सहयोग करने को कृपया बंशवाद से न जोड़ें. उल्लेखनीय हैं कि चौथी बार शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कार्यकर्ताओं के अपार उत्साह और देखने लायक जोश के बीच संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता , अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी के छाया चित्रों पर मार्ल्यापण किया गया। शुरूआती उदबोधनों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र निगम, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, मंजुला जैन, और भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ओमी गुरू ने पार्टी के कृत्तिव और विकास गाथा पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमें गर्व है कि हमारा प्रतिनिधित्व भाजपा की जननी अम्मा महाराज की लाड़ली बिटिया यशोधरा राजे सिंधिया जैसी शख्सियत करती हैं जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हैं जिससे शिवपुरी जैसे छोटे जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है। सभी वक्ताओं ने यशोधरा राजे सिंधिया को विकास का मसीहा और शिवपुरी के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि समस्यायें अनेक होती हैं लेकिन समाधान सिर्फ एक हैं और वह नाम हैं यशोधरा राजे सिंधिया का।