भाजपा प्रत्याषियों ने भरा नामांकन
अनूपपुर। पूरे आत्मविष्वास के साथ कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याषियों के नामांकल दाखिले में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कोतमा और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याषियों के पक्ष में नामांकन दाखिल करवाने पहुॅचे, कोतमा से दिलीप जायसवाल तथा पुष्पराजगढ़ से नरेन्द्र सिंह मरावी ने बाजे-गाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैष्य के नेतृत्व में कोतमा विधानसभा प्रभारी हनुमान गर्ग ने नामांकन दाखिल करने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ एकत्र करने में सफल रहे। वहीं पुष्पराजगढ़ के विधानसभा प्रभारी नवल नायक ने नरेन्द्र सिंह मरावी के पक्ष में हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम में पहुॅचे। कोतमा विधानसभा का नामांकन अनूपपुर जिला कलेक्टेªट में भरा गया तो वहीं पुष्पराजगढ़ का नामांकन पुष्पराजगढ़ तहसील में ही भरा गया। दोनों जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा गया। दोनों विधानसभा में कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का उत्साह देखने लायक था। भाजपा प्रत्याषी दिलीप जायसवाल ने सामतपुर तालाब के पास स्थित मंदिर में सर्वप्रथम पूजा-अर्चना करने के उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुॅचे उनके साथ अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के उपरांत भाजपा प्रत्याषी दिलीप जायसवाल ने कहा िकवह सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेगंे और एक बार फिर से भाजपा की सरकार प्रदेष में बने और उन्हे सेवा का अवसर जनता प्रदान करे। ऐसी अपेक्षा सभी से की है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है यदि कोई नाराजगी हमारे बीच होगी भी तो उसे बैठकर एक परिवार की तरह दूर कर लेंगे। नरेन्द्र मरावी ने सभी कार्यकर्ताओं प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता के बीच मै सदैव बना रहूंगा और आधी रात को भी उनके दुःख और सुख में खड़ा रहूंगा। पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सभी मतभेदों को भूलकर एकजुट होकर कार्य करने की अपेक्षा की है। नामांकन दाखिले में भाजपा के जिला अध्यक्ष आधाराम वैष्य, कोतमा विधानसभा प्रभारी हनुमान गर्ग, पुष्पराजगढ़ विधानसभा प्रभारी नवल नायक, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी अषोक लाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता सिंह, रश्मि खरे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम, हिमाद्री सिंह, गजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी,ब्रजमोहन सिंह गहरवार, सुनील गौतम, अभिषेक सिंह, मुनेश्वर पांडेय, राजेश कलशा, मुकेश जैन, कैलाश जैन, अजित जैन, अनिल गुप्ता, ताराचंद यादव, प्रेमचंद्र यादव, गजेंद्र सिंह सिकरवार, रज्जन शुक्ला, चंदशेखर द्विवेदी, राजू जैसवाल, हीरालाल प्रजापति, श्याममसुन्दर गौतम, रमाकान्त शुक्ला पुनीत कुमार सेन, संजीत सोनवानी, दिवाकर विष्वकर्मा, समर बहादुर सिंह, मनीष मिश्रा के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की तदात में उपस्थित रहे।