मंदिरों के दर्शन कर शुभ मुहुर्त में उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा ने प्रस्तुत किया नामांकन
खंडवा। अबकी बार 200 पार के संकल्प को हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे। कार्यकर्ता चुनावी समर के लिए तैयार हैं और पार्टी नेतृत्व ने फिर से मुझे उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के वरिष्ठजनों के साथ हजारों कार्यकर्ताओं के सहयोग मुझे इस चुनाव में भी प्राप्त होगा और किए गए विकास कार्यो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते जनता भाजपा का साथ देगी। यह बात नामांकन प्रस्तुत करने के पूर्व भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने कही। श्री वर्मा ने कहा कि 28 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं, समय कम है। आप सभी से अनुरोध है कि चौथी बार प्रदेश में भाजपा का कमल खिलाने के लिए हम पूरी सक्रियता के साथ अपनी जवाबदारी का निर्वहन करते हुए चुनाव कार्य में जुट जाएं। इन पंद्रह वर्षो में हमने हमारे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए हैं और केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाया है। हमें इन्हीं विकास कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचना है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि 28 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर चुनावी जनसंपर्क शुरू कर दिया है। खंडवा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा ने सोमवार धनतेरस के दिन शुभ मुहुर्त में 2.40 मिनट में अपना नामांकन पत्र अपने प्रस्तावक राजेश डोंगरे, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, शहीद सीताराम यादव की धर्मपत्नी ज्योति यादव, महापौर सुभाष कोठारी, पुरूषोत्तम शर्मा की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी संजीव पांडे को प्रस्तुत किया। इसके पूर्व उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा प्रात: प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे जहां भगवान गणेश के अभिषेक के साथ पूजा अर्चना व आरती की। वहीं सराफा में स्थित पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में दर्शन कर आरती की। इसके पश्चात श्री वर्मा भवानी माता और दादाजी दरबार पहुंचे जहां पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा। दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले ने कहा कि वर्षो से हम सभी कार्यकर्ता पार्टी संगठन के साथ चुनाव कार्य करते आ रहे हैं। पूरी ताकत के साथ हम चुनाव समर में उतरकर देवेन्द्र वर्मा को जिताने के लिए सक्रियता से जुट जाए। बैठक को महापौर सुभाष कोठारी, राजेश डोंगरे, पुरूषोत्तम शर्मा ने भी संबोधित करते हुए अबकी बार फिर भाजपा सरकार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए तन-मन-धन से अपनी-अपनी जवाबदारी संभालकर चुनाव कार्य में अपनी भूमिका निभाएं। सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार 6 नवंबर को खंडवा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आनंद परिसर में आयोजित किया गया है वहीं 9 नवंबर को भी नगर निगम से विशाल रैली के रूप में पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा नामांकन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक और चुनावी नामांकन प्रस्तुत करेंगे। नगराध्यक्ष धर्मेन्द्र बजाज एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश साद ने पार्टी के सभी वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं अनुरोध किया कि पार्टी के कार्यक्रमों व नामांकन रैली के साथ चुनाव कार्य में जुटते हुए भाजपा का कमल खिलाने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, महापौर सुभाष कोठारी, राजेश डोंगरे, पुरषोत्तम शर्मा, दिनेश पालीवाल, कैलाश पाटीदार, सुनील जैन, त्रिलोक यादव, धर्मेेन्द्र बजाज, नंदन करोड़ी, मोहन गंगराड़े, अरूणसिंह मुन्ना, भगवानदास आरतानी, जगदीश पटेल, सागर आरतानी, जीवन डिंडोरे, निगमाध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, कैलाश राठौर, सुधांशु जैन, राजेश यादव, बप्पी नरवाले, नागेंद्र राठौर, अज्जू पहलवान, अकरम खान, भरत पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन दिनेश पालीवाल ने किया।