भाजपा प्रत्याशियों ने जमा किए मुहूर्त के नामांकन



खरगोन। भाजपा के खरगोन, कसरावद व बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशियों ने सोमवार को जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर शुभ मुहूर्त में अपने नामांकन पत्र जमा किए। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी प्रत्याशियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया सोमवार को सबसे पहले राज्यमंत्री व खरगोन प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री चौहान, विधानसभा प्रभारी प्रकाश रत्नपारखी, पूर्व जिपं अध्यक्ष जगदीश पटेल, पूर्व जिला महामंत्री काशीराम पाटीदार उपस्थित थे। तत्पश्चात कसरावद के पार्टी प्रत्याशी व पूर्व विधायक आत्माराम पटेल ने जिलाध्यक्ष श्री चौहान, विधानसभा प्रभारी दशरथसिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, चंद्रशेखर जैन की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। दोपहर बाद बड़वाह से पार्टी प्रत्याशी हितेंद्रसिंह सोलंकी ने जिलाध्यक्ष श्री चौहान, निर्वाचन अभिकर्ता विजय काला, मंडी उपाध्यक्ष मंगतू धोंगड़िया, समिति अध्यक्ष राधेश्याम पटेल की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन जमा किया। साथ ही भीकनगांव से पार्टी प्रत्याशी धुलसिंह डावर ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। पार्टी प्रत्याशियों का जिला महामंत्री महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, मंत्री राजेश रावत, कोषाध्यक्ष ललित सोनी, कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र आर्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष धनलक्ष्मी शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सदाशिव कुशवाह, लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, कसरावद विधानसभा पूर्णकालिक रामलालजी, कसरावद कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश बड़ोले, भीकनगांव कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा, कसरावद मंडी अध्यक्ष मांगीलाल गाड़गे, अल्पसंख्यक मोर्चा के तस्लीम खान, मंडल अध्यक्ष शिवराम पटेल, शक्तिसिंह मंडलोई, ओम यादव, संतोष पाटीदार, कैलाश माली, पुष्पेंद्रसिंह पंवार, चंद्रशेखर जैन, रवि वर्मा, अनिल गुप्ता, महेंद्र साठे आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया।