कहो दिल से – मोदी एवं शिवराज फिर से

युवा-महिला शक्ति यात्रा पर शहर पहुंची चेन्नई निवासी सुश्री राजलक्ष्मी मांडा
 
जबलपुर। पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जाने लगातार प्रयास कर रहे हैं और आपके मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में विकास किया है और आने वाले समय में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी इसके लिये मैं मोटर साइकिल लेकर युवाओं एवं महिलाओं से मिलने निकली हूँ उक्ताशय के उद्गार चेन्नई निवासी सुश्री राजलक्ष्मी मांडा ने युवा महिला शक्ति यात्रा के दौरान स्वागत मंच से दमोहनाका चौक में दिये। सुश्री मांडा ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित युवा एवं महिलाओं से कहो दिल से-मोदी शिवराज फिर से का नारा लगवाया।
सुश्री मांडा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में 2895 किमी की यात्रा मोटर साइकिल से कर रही हूँ जिसमें 32 जिलों में मेरा जाना हो रहा है और मैं जहां जहां भी गई हूँ वहां पर सभी ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होने पूरे प्रदेश में विकास किया है। मुझे लगता है कि फिर से प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बनेगी। सुश्री मांडा ने कहा कि देश में हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं, आर्मीमेन और पिछड़े लोगों के लिये बहुत योजनाएं लागू की हैं। इसीलिये आगे भी हमें उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में सर्वाधिक भार वाले ट्रक को दांतो से खींचने का रिकार्ड बनाने वाली चेन्नई निवासी सुश्री राजलक्ष्मी मांडा अपनी युवा महिला शक्ति यात्रा लेकर अपने सहयोगियों के साथ मोटर साइकिल से जबलपुर पहुंची। उनकी यह यात्रा ग्वालियर से 25 अक्टूबर को प्रारंभ हुई है जो कि जबलपुर होते हुए रीवा तक जायेगी। जबलपुर आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा द्वारा आईटीआई चौक में उनकी आगवानी कर स्वागत किया गया इसके पश्चात यात्रा रद्दीचौकी, बिरसामुंडा चौक होते हुए आगे कटनी की ओर रवाना हुई और मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे यात्रा मार्ग में साथ रहे।
सुश्री मांडा ने दमोहनाका चौक पहुंचकर भारी ट्रक को खींचकर हैरत अंगेज प्रदर्शन किया जिसे देखकर स्थानीय नागरिकों ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर महामंत्री संदीप जैन, श्रीराम शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटैल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अश्विनी परांजपे, मधुबाला राजपूत, राज भटनागर, सुधा तिवारी, लिविश पटैल, संतोष रैकवार, राहुल कपूर, अभिषेक पॉल, चंद्रशेखर पटैल, आयुष चौबे, कमल सिंह, रवि शर्मा, कौशल सूरी, प्रतीक पांडे, आकाश गुप्ता, किशन ललवानी, भूपेन्द्र यादव, अनुपम जुझार, दीपक सराफ, सोनू श्रीवास्तव, यशराज शर्मा, मोनू पटैल, आशु रजक, प्रवीण त्रिपाठी, प्रतीक यादव, मयंक मिश्रा, गाल्डी पटैल, अर्चना अग्रवाल, दीप्ति पटैल, वंदना सिंह, आकांक्षा कोष्टा, अर्चना सिंह, हरमीत कौर, डिम्पी विश्वकर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, सचिन अग्रवाल, पवन गुप्ता, विद्धेश भापकर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।