लौह पुरूष के सम्मान में रन फॉर यूनिटी के लिए दौडा समूचा ग्वालियर


ग्वालियर। देश की आजादी के बाद देश की उस समय बडी नाजुक स्थिति थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अलग-अलग रियासतों और निजामों को भारत में विलय कराया और आज जो कश्मीर की स्थिति है वो नहीं होती, अगर कश्मीर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के हाथों में सौंप दिया जाता। इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह दोषी है। आज भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए हुए मार्ग पर चल रही है इसी का परिणाम है कि भारत के कोने कोने से लोहे के छोटे छोटे टुकडे जनता के योगदान से इकट्ठा कर आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे बडी मूर्ति का लोकार्पण मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वार किया गया है। इस ऐतिहासिक लोकार्पण के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम सभी विधानसभाओं में किया गया। साथ ही लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का संदेश एक भारत, श्रेष्ठ भारत समरसता के भाव के साथ हम सबको चलने की प्रेरणा देता है। उक्त उद्गार देश की अखंडता और एकता के लिए हमेशा याद किए जाने वाले हमारे देश के गौरव लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में आज ग्वालियर शहर की तीनों विधानसभाओं में आयोजित मैराथन दौड के समापन अवसर पर मुरार स्थित अग्रसेन चौराहे पर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने व्यक्त किया।
आज मैराथन दौड सुबह भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा फूलबाग स्थित श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा से पडाव स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा तक, ग्वालियर पूर्व विधानसभा में द्वारिकाधीश मंदिर से प्रांरभ होकर अग्रसेन चौराहे तक, ग्वालियर विधानसभा में हजीरा से प्रारंभ होकर किलागेट तक तथा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में नागदेव मंदिर से प्रारंभ होकर सराफा बाजार स्थित अमरचंद्र बाठिया की प्रतिमा पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह जी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, श्रीमती सुनीता शिवहरे, श्रीमती रेखा धोलाखंडी, श्रीमती नीता सिंघल, दीपक शर्मा, देवेंद्र पवैया, हरी सिंह तोमर, सोनू मंगल, राकेश खुरासिया, गजेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी, प्रमोद खंडेलवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, अनिल चौधरी, विनोद शर्मा, नरेंद्र सिकरवार, श्रीमती नीरू ज्ञानी, अनिल कौरव, मंडल अध्यक्षगण रामनिवास तोमर, योगेश जैन, दारासिंह सेंगर, रामप्रकाश सिंह परमार, विजय सक्सैना, जयंत शर्मा, तिलकराज बैरी, रमेश सेन, महेंद्र सोलंकी, विनोद अष्टैया, बृजमोहन शर्मा, दीपक जैन, त्रिलोकशंकर खंगार, राजेंद्र महोविया, अमित बंसल, महेंद्र श्रीवास्तव, चेतन मंडलोई, भरत दांतरे, श्रीमती खुशबू गुप्ता, बलराम बघेल, धर्मेंद्र आर्य, विवेकप्रताप सिंह चौहान, परवेज खान, नूतन श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह जादौन, सतेंद्र रईखेडा, संजय चौहान, विवेक शर्मा, रमाकांत महते जी, रवि पांडे, कुलदीप दुबे, विशंभर गुरू सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।