राहुल ने ले लिया यू टर्न, मुख्यमंत्री श्री शिवराज ने किया था मानहानि मुकदमा लगाने का एलान


मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय के मामले में मानहानि से डरे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यू-टर्न ले लिया है। राहुल ने मध्यप्रदेश के पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपने बयान पर सफाई पेश की है। राहुल ने ट्वीटर पर लिखा है कि गलती से छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे के नाम पर उन्होंने उनके बेटे का नाम ले लिया।राहुल के बयान के बाद कांग्रेस बैकफूट पर आ गई है। राजनीतिक भाषण में अपने बेटे का नाम घसीटे जाने से शिवराज सिंह चौहान काफी नाराज हैं और उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी, हालांकि इसके पहले ही राहुल गांधी ने माफी मांग कर मामले को शांत करने की कोशिश की है। फिलहाल राहुल की इस माफी पर मुख्यमंत्री शिवराज का कोई बयान सामने नही आया है।