इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या वे शिवलिंग का अपमान करने वाले शशि थरूर को अपनी पार्टी से बर्खास्त करेंगे?
उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल महाकाल दर्शन करने जा रहे है और कल कांग्रेस नेता सशि थरूर ने न सिर्फ मोदी जी का बल्कि शिवलिंग का भी अपमान किया। क्या ये हिंदुस्तान की धार्मिक भावनाओं का अपमान नही है? क्या राहुल थरूर को बर्खास्त करेंगे? पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी आस्थाओ के साथ खेल रहे है।
उन्होंने 2008 में कहा था कि हमे हिन्दुओ से खतरा है। सोनिया ग़ांधी कहती थी राम काल्पनिक है और आज वे यहां आकर मप्र की जनता के आंखों में धूल झोंक रहे है । राफेल घोटाले पर पात्रा बोले आपके पास कोई भी तथ्य है तो आप कोर्ट क्यो नही जाते? आप खोखली बातें करते है। उन्होंने कहा राफेल यानी राहुल फेल ।
एट्रोसिटी एक्ट पर कहा कि हमारा एक ही ध्येय है कि सबका साथ सबका विकास है, हम सबके साथ ही आगे बढ़ेंगे। पेट्रोल डीजल सेंसेटिव मुद्दा है इस पर राजनीति नही होना चाइये, केंद्र और राज्य सरकार ने टेक्स कम किया है। आस्था एक ऐसा विषय है जिसका सम्मान करना चाहिए। सबरीमाला हो या शिवलिंग दोनों आस्था के विषय है जिससे खिलवाड़ नही करना चाहिए। उन्होंने इंदौर के पत्रकार नरेश तिवारी और प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी के पिताजी ओ आर तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया।