सभी 230 विधानसभाओं में एक साथ आयोजित होगा नव मतदाता युवा टाउनहॉल

लाखो युवाओ को मुख्यमंत्री करेंगे एक साथ संबोधित

भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश आगामी 28 अक्टूबर को नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे ने बताया कि युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के युवाओं को अपने भविष्य के मध्य प्रदेश, अपने सपनों के मध्य प्रदेश के निर्माण में अपने सुझाव देने हेतु एवं कैसा हो मेरा मध्य प्रदेश विषय पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सभी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा में आयोजित किया जाएगा । जिसमें प्रदेश के सभी संभाग केंद्रों पर लगभग 5000 से अधिक युवाओं का कार्यक्रम किया जाएगा । साथ ही उसी दिन – उसी समय बाकी सभी विधानसभाओं पर हजारों की संख्या में युवा एकत्रित होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सुनेंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नव मतदाताओं ,विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत युवा जैसे युवा अधिवक्ता, युवा डॉक्टर, युवा इंजीनियर, युवा असंगठित कामगार, युवा किसान, युवा स्व सहायता समूह के सदस्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए युवा एवं सभी क्षेत्रों – सभी वर्गों के युवा उपस्थित रहेंगे । युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में प्रदेश के सभी संभाग केंद्रों- सभी जिला केंद्रों एवं सभी विधानसभा केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम के निमित्त सभी स्थानों पर सुझाव पेटी रहेगी । जिसमें कैसा हो मेरा मध्य प्रदेश विषय पर सभी युवा अपने अपने सुझाव जमा करेंगे । नवमतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम के माध्यम से युवा मोर्चा के पंचायत स्तर तक की कार्यकारिणी के सदस्यगण अपने- अपने विधानसभा केंद्र पर जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुन सकेंगे, साथ ही भविष्य के मध्य प्रदेश के विषय में अपने अपने सुझाव दे सकेंगे । कार्यक्रम की तैयारी हेतु 22 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में युवा मोर्चा की जिला बैठक आयोजित हुई । दिनांक 23- 24 अक्टूबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित हुई । 25 अक्टूबर को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने नव मतदाताओं के मध्य जाकर ‘एक चाय एक राय’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया । दिनांक 26 – 27 अक्टूबर को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने नव मतदाताओं एवं सभी वर्गों के युवाओं के मध्य जाकर उन्हें 28 अक्टूबर को आयोजित नव मतदाता युवा टाउनहॉल कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया । नवमतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डेय भोपाल में उपस्थित रहेंगे । जहां से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की सभी 230 विधान सभाओं में एकत्रित हुए लाखों युवाओं को संबोधित करेंगे । साथ ही प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अतिथि गण उपस्थित रहेंगे, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, श्री प्रभात झा सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे ।