दिव्यांग व्यक्तियों के लिये सुगम एवं समावेशी मतदान की व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिये राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने कहा कि हर संभव प्रयास करें कि अधिक-से-अधिक संख्या में दिव्यांगजन मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति दिव्यांगजनों की मदद करना चाहता है। प्रत्येक विधानसभा तथा मतदान केन्द्र वार ऐसे स्वयं सेवकों का चयन किया जाये। श्री राव ने बैठक में दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम मतदान के लिये वाहन व्यवस्था, व्हीलचेयर, ब्रेल लिपि व्यवस्था की जानकारी ली। श्री कांता राव ने दिव्यांजनों के सुगम मतदान लिये ‘सुगम्य’ एप्प बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिये वाहन, वाहन चालक एवं स्वयं-सेवक को पास दिये जायेंगे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बैठक में दिव्यांगजनों के लिये की जा रही व्यवस्थाओं एवं प्रचार-प्रसार की गतिविधियों की जानकारी से समिति सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री के.जी. तिवारी, प्रोफेसर सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय श्री रोहित द्विवेदी, संचालक राष्ट्रीय दृष्टिहीन कल्याण संघ श्री उदय हतवलने, संचालक आरूषि संस्था श्री अनिल मुद्गल तथा स्कूल शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।