जिले में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान का हुआ शुभारम्भ, आमजन से प्राप्त सुझाव होंगे भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल

मण्डला। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान चला रही है । 5 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान का जिले में सोमवार को शुभारम्भ हुआ, इस अवसर पर उपस्थित कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम भविष्य के मध्यप्रदेश के निर्माण में आम मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं । इस अभियान के अंतर्गत जो सुझाव आमजन से प्राप्त होंगे उनमे से अच्छे सुझावों को भाजपा अपने चुनावी संकल्प में समाहित करेगी और उन्हें पूरा करने का संकल्प लेगी। उन्होंने कहा की आगामी चुनाव की दृष्टी से यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः सभी कार्यकर्ता इसमें प्राण-प्रण से जुटे।राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके ने अभियान के शुभारम्भ अवसर पर कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की युवाओं, महिलाओं, किसानों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के हितग्राही तक पंहुच उन्हें भाजपा सरकार द्वारा उनके हित के लिए किये कार्यों से अवगत कराएँ।

अभियान के जिला प्रभारी प्रफुल्ल मिश्रा ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुझाव पेटी भेजी गई हैं, इनको विधानसभा के प्रमुख गाँव, वार्ड में रखी जायेंगी। पेटी के साथ सुझाव पर्ची भी रखी जाएगी । उन सुझाव पर्ची में आमजन के सुझाव लिखवाकर पेटी में डलवाना है। समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक बूथ और ऑपरेटर से लेस एलईडी रथ भी रहेगा जो प्रत्येक विधासभा क्षेत्र में 4-4 दिन भ्रमण करेगा । इन रथों पर स्थापित इलेक्ट्रॉनिक बूथ में बटन दबाकर अपने सुझाव को रिकॉर्ड किया जा सकता है । एक विधानसभा क्षेत्र में 5-8 स्थानों पर प्रतिदिन यह एलईडी रथ दो-दो घंटे के लिए खड़ा रहेगा । विधानसभा विस्तारक शिवम् मिश्रा ने अभियान के सम्बन्ध में अमूल्य जानकारी देते हुए बताया कि समृद्ध मध्यप्रदेश हेतु सुझाव7304473044 पर मिस्ड कॉल या व्हात्सप्प के माध्यम से भी दिया जा सकता है। इस अवसर पर सरस्वती मरावी, विनोद कछवाहा,  अंजनी तिवारी, पारस असरानी, महेंद्र राठोड, भगवती श्रीधर, अजयपूरी गोस्वामी, थामन बरमैया, उमेश शुक्ला, अनीता तिवारी, रवि सोनवानी, जाकिर खान, राजेश पटेल, संतोष तिवारी, भीष्म द्विवेदी, होशीलाल साहू, तिलकराम साहू, अजय चंद्रोल, विवेक अग्निहोत्री सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।