राज्यपाल ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ

भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी देशवासियों का प्रमुख त्यौहार है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि गणेश चतुर्थी का त्योहार हमें राष्ट्रीय और सामाजिक एकता का संदेश देता है। इस त्यौहार के आयोजन से हमें सभी के कल्याण और दुख-दर्द में सहयोग करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश विघ्न विनाशक, मंगलकर्ता, ऋद्धि -सिद्धि के दाता हैं। राज्यपाल ने इस मौके पर प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की है।