राहुल गाँधी को हार का डर सताने लगा !



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शनिवार को केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने दूसरी सीट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में पार्टी की गढ़ माने जानेवाली वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी इस बात के लिए तैयार है। कांग्रेस नेतृत्व पर पिछले कई हफ्तों से कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के नेताओं की तरफ से इस बात का दबाव था कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा दक्षिण के किसी भी संसदीय सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाए। माना जा रहा हे की स्मृति ईरानी इस बार राहुल गाँधी को हरा सकती है इसी डर से दूसरी सेफ सीट तलाशी जा रही है .