इसरो का Gsat-31 संचार उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च



भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 (Gsat-31) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया है. जीसैट-31 को भारतीय समयानुसार बुधवार 2:31 मिनट पर यूरोपियन स्पेसपोर्ट के फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया गया. एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट ने लॉन्च होने के 40 मिनट बाद 3:14 मिनट पर उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया.यह एरियनस्पेस की इस साल पहली सफल उड़ान है. जीसैट-31 अगले 15 सालों तक काम करेगा. यह इनसैट-4सीआर (Insat-4CR) की जगह लेगा जो कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देगा. लॉन्च के दौरान फ्रेंच गुयाना में मौजूद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के डायरेक्टर एस पांड्यन ने कहा, “एरियनस्पेस द्वारा जीसैट-31 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. जीसैट-31 इनसैट सैटेलाइट का रिप्लेसमेंट सैटेलाइट है. मैं इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.” एस पांड्यन ने बताया कि एरियनस्पेस जून-जुलाई में एक अन्य संचार उपग्रह जीसैट-30 को लॉन्च करेगा.