शीघ्र खुलेगी अधारताल सीजीएचएस डिस्पेंसरी



जबलपुर। विजन आर्डिनेंस, केन्द्र सरकार के पेंशनरों तथा वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आज 05 फरवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री राकेश सिंह से भेंट की। प्रतिनिधियों ने सांसद महोदय को बताया कि आपके प्रयासों से अधारताल में एक नई सीजीएचएस डिस्पेंसरी तो मिली लेकिन नई सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलने में भवन संबंधी कठिनाईयां आ रही है जिसके कारण डिस्पेंसरी नहीं खुल पा रही है और पेंशनरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बैठक में उपस्थित अपर निदेशक डॉ. विजय कुमार झारिया ने वस्तुस्थिति की जानकारी दी। डॉ. झारिया द्वारा श्री सिंह को विस्तारपूर्वक विषय से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित विजन आर्डिनेंस के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, चन्दन राजपूत, एम एन सिंह, बी.एस.अरोरा आदि ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट रेट पर जगह देने का प्रस्ताव न्यायोचित नहीं है क्योंकि यह जगह व्यावसायिक गतिविधियां के लिये नहीं मांगी जा रही है अपितु इस जगह का उपयोग केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों के कल्याण के लिये किया जाना है। साथ ही प्रस्तावित भवन में मतदान केन्द्र होने के कारण उसे भी समीप की दूसरी बिल्डिंग में शीघ्रतापूर्वक शिफ्ट किये जाने का विषय कलेक्टर द्वारा तय किया जाना है। सांसद श्री सिंह के द्वारा इस विषय पर कलेक्टर जबलपुर एवं कुलपति जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से दूरभाष पर चर्चा की गई तथा कलेक्टर महोदय से उन्होने कहा कि वे शीघ्र ही एक बैठक आयोजित कर डिस्पेंसरी खोलने का मार्ग प्रशस्त करें ताकि हजारों की संख्या में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उल्लेखनीय है कि अन्य शासकीय भवनों में चल रही सीजीएचएस की सभी डिस्पेंसरी को संबंधित विभागों द्वारा सामान्य रेट पर भवन उपलब्ध कराये गये हैं अतः अधारताल डिस्पेंसरी के लिये भी शीघ्रातिशीघ्र भवन उपलब्ध कराया जाये।