प्रदेश प्रवक्ता ने कहा मिशेल के खुलासे पूरी तरह साफ अगस्ता घोटाले में किसका हाथ
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी के सामने क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे से यह पूरी तरह साफ हो गया कि बिचैलियों के बगैर कांग्रेस सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया। सोनिया-राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता किया। श्री संजर ने कहा कि कोर्ट में ईडी के खुलासे से यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस सच को छुपाने की भले ही कितनी भी कोशिश करे लेकिन सच को छुपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ईडी ने कोर्ट में चैंकाने वाला खुलासा किया है कि जांच में मिशेल ने मिसेज गाँधी का नाम लिया है। अब ईडी ने कोर्ट को कुछ और नामों के बारे में जानकारी दी है जिसे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी और बिचैलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ के दौरान बताया है। इसमें बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, त् जैसे शब्द हैं। ये सभी एक ही परिवार विशेष की तरफ इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस के काले कारनामों का खुलासा हो रहा है। नेशनल हेराल्ड मामले में हेराल्ड हाउस को खाली कराने के निर्देश दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिया है। गाँधी परिवार ने इनकम टैक्स में भी झूठ बोला, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल और एक अन्य आरोपी हस्के के बीच हुए पत्राचार से स्पष्ट हुआ है कि मिशेल की हर गोपनीय फाइलें उन तक पहुँचती थी। उन्होंने कहा कि मिशेल और हस्के के बीच हुए बातचीत के ब्यौरे से पता चलता है कि मिशेल की पहुँच कितनी बड़ी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्रिश्चियन मिशेल जैसे भगौड़ों को बचाने में लगी है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार है जो देश से लूटे गए पैसे को बचाने और उसे वापस लाने में लगी है। जब मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल का प्रत्यर्पण करा कर भारत लाई तो कांग्रेस ने तुरंत आरोपी को बचाने और गाँधी परिवार का राज खुल जाने के डर से वकील भी दे दिया। श्री संजर ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार घोटालों की सरकार थी। जल, थल, नभ, आकाश, पाताल, सब जगह कांग्रेस सरकार ने घोटाले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया-मनमोहन का राज ऐसा था, जिसमें केवल और केवल देश को लूटने का काम हुआ। भ्रष्टाचार के केस में मां-बेटे जमानत पर हैं। कांग्रेस और सोनिया-राहुल का सच देश की जनता के सामने आ रहा है और देश की जनता कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।