सभी कार्यकर्ता विजय शाह बनकर चुनाव समर में उतरे – विजय शाह
खंडवा। वर्षो से हरसूद विधानसभा क्षेत्र विकास की राह देख रहा था। कांग्रेस कार्यकाल में जहां एक गांव से दूसरे गांव जाने का साधन नहीं था। आदिवासी बिना बिजली व बिना सड़क के अपना जीवन यापन कर रहे थे। इसी बीच मकड़ई राज घराने के राजकुमार कुंवर विजय शाह ने क्षेत्र में पहुंचकर विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली बार में ही आदिवासियों के आशीर्वाद से विजय अभियान का शुभारंभ हुआ। जितने के पश्चात कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस कार्यकाल में भी विकास कार्यो की शुरूआत की। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि विगत 25 वर्षो से आदिवासियों के आशीर्वाद से विजय शाह विधायक बनते आ रहे हैं। इस बार वे सातवीं बार भी विधायक बनने के लिए गांव-गांव का चुनावी जनसंपर्क कर किए गए विकास कार्यो को बताकर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। गुरूवार को झुमरखली में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने के पश्चात जनसंपर्क किया वहीं ग्राम भावनिया, बामनगांव, पाटाखाली में भी चुनावी जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से अबकी बार 200 पार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए चुनावी मैदान में उतरने का अनुरोध किया। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े विस्थापन हरसूद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर विजय शाह ने पार्टी के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विजय शाह ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से लगातार विधायक बनते आ रहा हूं और लगातार विकास की गंगा इस क्षेत्र में बह रही है। हमने क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर को बदला है। हरसूद में भी करोड़ों रूपए के विकास कार्य किए गए हैं। आप सभी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में विजय शाह बनकर जुट जाए। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कुंवर विजय शाह के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पा रामनिवास पटेल, संतोष सोनी, गुलाब सोनी, रमेश गिन्नारे, गौरीशंकर टाले, कमल पटेल, रमेश अग्रवाल, निवेदिता नारायण पांडे, पूनम गुर्जर, पूनम कौर, जय यादव, दिलीप पुरवले, अमित चौहान, हरीश यादव उपस्थित थे।