घर-घर पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा



किए गए विकास कार्यो बताकर भाजपा को जिताने की कर रहे अपील
खंडवा। विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो को लेकर भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा पार्टी के वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड-वार्ड का जनसंपर्क कर भाजपा की सरकार चौथी बार बनाने के अनुरोध के साथ 28 नवंबर को होने वाले मतदान में कमल के फूल पर बटन दबाने का अनुरोध कर रहे हैं। वार्ड-वार्ड में देवेन्द्र वर्मा का आत्मीय स्वागत किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा लगातार शहर के वार्डो में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका स्वागत शहर की जनता फूलमाला पहनाकर एवं कन्याएं ने आरती उतारकर स्वागत कर रही है। देवेन्द्र वर्मा ने गुरूवार को रामनगर, संत विनोबाभावे, अंबेडकर नगर, माता चौक, संत रैदास वार्ड में पुरूषोत्तम शर्मा, राजेश डोंगरे, सुनील जैन, कैलाश राठौर, त्रिलोक यादव, सुनील हाथमोडे, जीवन डिण्डोरे, बादल शर्मा, मनीष पाटील, हनी छाबड़ा, भारत पटेल, विकास घारू, बप्पी नारवाले, अनिल विश्वकर्मा, कैलाश राठौर, रितेश कपूर, शशांक गुप्ता, टीटू शक्ति गोर, पन्ना गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, प्रमिला एतालकर, मधु हरि चौरसिया, पुनित चौरसिया सहित वार्डो के पार्षद एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क में साथ थे। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा भगतसिंग, कहारवाड़ी, घासपुरा, रामकृष्णगंज वार्ड का चुनावी जनसंपर्क करेंगे।