सुश्री ऊषा ठाकुर का महू क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क



जिले के सभी बूथों पर “भाजपा का झंडा” हर घर फहराने की शुरुआत
इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, चुनाव जिला कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र मल्हार, विधानसभा महू चुनाव प्रभारी श्री शेखर बुंदेला एवं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया ने बताया कि आज भाजपा की लोकप्रिय उम्मीदवार सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने महू विधानसभा में सघन जन सम्पर्क किया l जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत सुश्री ऊषा ठाकुर ने ग्राम पिगडम्बर में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कंचन सिंह चौहान के घर हर घर झंडा अभियान के अन्तर्गत भाजपा का ध्वज फहरा कर की l बाई ग्राम में ढाबे पर गौ माता को गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना कर ग्राम मेंडल, सेंडल, गाजिंदा, बाई ग्राम, उतेढ़िया, काला कुंड, राजपुरा, बैका, कुल थाना, चोरल, सूरती पूरा तथा गवालू में सघन जन सम्पर्क से की l जन सम्पर्क के दौरान ग्राम चोरल में सुश्री ऊषा ठाकुर को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला और एतिहासिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं ने लिया l

“जन सम्पर्क में बाई ग्राम के गोविंद सिंह दरबार और मनु बाई पति बने सिंह घा‍डगे ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भारी बहुमत से विजयी श्री दिलाने का संकल्प लिया l जन सम्पर्क में सुश्री ऊषा जी ठाकुर को ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा, आरती उतारकर और मुँह मीठा कर जीत का आशिर्वाद दिया l जन सम्पर्क के दौरान हर गाँव में सुश्री ऊषा जी ठाकुर ने वरिष्ठ मत दाताओं का पुष्प माला से स्वागत करके पैर छूकर आशीर्वाद लिया l जन सम्पर्क कार्यक्रम में कविता जी पाटीदार, रामकिशोर जी शुक्ला, कंचन सिंह जी चौहान, रीता जी उपमन्यु, राकेश यादव, सविता कौशल,अयोध्या बाई, संजय कुशवाहा, चंकी पवार, बाबू लाल यादव, हुकम यादव, मेहमूद सेठ,लक्ष्मी बाई, संतोष जी पाटीदार,सचिन शर्मा, संजय यादव, अजय यादव, विजय पाटीदार, सतीश चौधरी, गजेंद्र पवार, सुरेश जायसवाल, राम चंद्र यादव, मुकेश यादव, दुर्गा पटेल, राम चंद्र ऑसारी, संतोष जाट, गेंदा लाल, जय राम कोली, हर चंद ऑसारी, लक्ष्मण सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित थे।

कल 16 नवम्बर को सुश्री उषा ठाकुर का जनसंपर्क तलाई नाका , सिम रोल , चीख़ली , घोषि खेड़ा , जोशी गुराडिया , पिपलिया लोहार , शिवनगर , पढ़ाव बरदरी , गोकन्या , कनाड, और दतोदा मे रहेगा l