भाजपा विकास के दम पर जीत का चौका लगाएगी
इंदौर नम्बर 1 बनाने के साथ विधानसभा को भी नम्बर 1 बनाये- अनुराग ठाकुर
इंदौर, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी गौड़ ने बुधवार से अपने जनसम्पर्क की शुरवात की । जनसम्पर्क प्रारम्भ करने के पहले श्रीमती गौड़ ने लाभरिया भेरू में स्थित भेरू मंदिर में पूजा की उसके पश्चात महू नाका स्थित ब्रह्मलीन लक्ष्मणसिंह गौड़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , उसके पश्चात रणजीत हनुमान मंदिर में दर्शन कर वार्ड 83 में अपना जनसम्पर्क प्रारम्भ किया । इस दौरान उनका जगह जगह रहवासियो द्वारा स्वागत किया गया । विधानसभा 4 में भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने अपना जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। रणजीत हनुमान से श्रीमती गौड़ स्किम नम्बर 71 पहुँची जहां रहवासियो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया । यहाँ जनसम्पर्क के दौरान गौड़ के साथ सांसद अनुराग ठाकुर भी थे गौड़ व ठाकुर एक खुली जीप में सवार थे दोनो का रहवासियो ने जोरदार स्वागत किया। सांसदश्री ठाकुर ने इस दौरान कहा कि जिस तरह आपने सफाई में इंदौर को नंबर 1 बनाया है वैसे ही इस विधानसभा को जीताकर नंबर 1 बनाना है। साथ ही आपने कहा कि मध्यप्रदेश व इंदौर में भाजपा सरकार के द्वारा जो अपार विकास कराय गया है, इस विकास के दम पर ही इस बार भाजपा चौका लगाकर उसके सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने 15 साल पहले मध्यप्रदेश को बंठाढार कर दिया था, कांग्रेस जब भी सत्ता में आता है विकास नहीं विनाश करती है। यहां से श्रीमती गौड़ गुमास्ता नगर पहुँची । यहां के पूरे मार्ग पर जगह जगह श्रीमती गौड़ की कही आरती उतारी गई तो कही आतिशबाज़ी कर स्वागत किया गया । रहवासियो द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी इसके पश्चात जनसम्पर्क काफिला पुनः स्किम 71 के सेक्टर ं में पहुँचा । वहां से विभिन्न जगह से फूटी कोठी होते हुए जनसम्पर्क सुदामा नगर पहुँचा । यहां रास्ते भर मालिनी गौड़ जी का जगह जगह स्वागत किया । इस दौरान प्रभारी शंकर यादव, पार्षद लता लड्डा , ज्योति तोमर , लक्ष्मी हेमंत, सुधीर देडगे , अशोक डागा , राम मुंदरा , प्रीतम लूथरा, सोनू राठौर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन व समाज के प्रमुखजन मौजूद थे ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने मुस्लिम क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा व बैठकें ली
इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधनसभावार बैठक लेने के लिये भाजपा अल्पसंख्क मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राशिद अंसारी, राष्ट्रीय महामंत्री एस.एम दृअकरम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुरैशी इंदौर आये। उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र क्रं 5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया जी के समर्थन में खजराना में बैठक ली, उसके बाद क्षेत्र क्रं 3 में भाजपा के प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय जी के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा लीए उसके बाद क्षेत्र क्रं 2 में भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला जी के समर्थन नुक्कड़ सभा ली, उसके बाद क्षेत्र क्रं 5 में आजाद नगर में नुक्कड़ सभा ली। इस अवसर पर खास तौर पर उनके साथ मौजूद थे, भाजपा अल्पसंख्क मोर्चा के नगर अध्यक्ष मंजूर अहमद, पार्षद उस्मान पटेल, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर शाह, युवा भाजपा नेता राजिक फर्शीवाला, नासिर खान गब्बु मामू, एडवोकेट मुबारिक हुसैन अंसारी, मुन्ना अंसारी, मोर्चा के नगर मंत्री इसरार खान, कार्यालय मंत्री अनीस खान, हस्सु पठान, उपाध्यक्ष कलीम खान, नगर मंत्री यूनुस लाला, इंदौर जिला मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अजीम लाला, युवा भाजपा नेता इरफान खान, सादिक आजाद, विक्की अंसारी मंडल अध्यक्ष फखरू खान, सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे, संचालन नगर प्रवक्ता मुनव्वर अली शाह ने किया।
कुलदीपसिंह सीटू छाबड़ा भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के नगर सह संयोजक नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के नगर संयोजक श्री अजीतसिंह रघुवंशी ने कुलदीपसिंह सीटू छाबड़ा को भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग का नगर सह संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति पर लोकसभा अध्यक्ष, सांसद सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयवर्गीय, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे, लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष बाबूसिंह रघुवंशी, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, श्रीमती मालिनी गौड, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया, मनेज पटेल, राजेश सोनकर, जीतू जिराती, श्री शंकर लालवानी, श्री उमेश शर्मा, जे.पी. मूलचंदानी, सर्वेश तिवारी, सूरज केरो, गोपीकृष्ण नेमा, गोविन्द मालू, कमल वाघेला, घनश्याम शेर, मुकेशसिंह राजावत, गणेशल गोयल, मनस्वी पाटीदार ने बधाई दी है।