चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
खंडवा। वर्षो से आप सभी कार्यकर्ता पार्टी संगठन के साथ चुनाव कार्य कर रहे हैं और पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव कार्य में सक्रिय होकर भाजपा के कमल को खिलाकर प्रत्याशियों को विजयी बनाते रहे हैं। 2018 का विधानसभा चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम सभी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ चुनावी समर में शामिल होकर अपने-अपने दायित्वों को संभालकर चुनावी मैदान में उतर जाएं। जनता के बीच जाने के लिए हमारे पास सबकुछ है, हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यो को लेकर हम मतदाता तक पहुंचे और सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से मतदाताओं को अवगत कराएं। यह बात नगर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कही। श्री चौहान कहा कि प्रदेश का हमारी सरकार ने कायाकल्प किया है। बीमारू और पिछड़े राज्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस प्रदेश को पूर्णत: विकसित किया है। हमारे जिले में भी करोड़ों-अरबों की सौगातें हमें विकास कार्यो के लिए प्राप्त हुई। जब भी हमने जिले के लिए मुख्यमंत्री से जो भी मांगा उन्होंने दोनों हाथों से हमें दिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सिंचाई योजना यदि किसी को प्राप्त हुई है तो वह निमाड़ क्षेत्र है। आने वाले समय में पूरा क्षेत्र हरित क्रांति की ओर अग्रसर होगा। भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा काफी सक्रिय होकर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को बढ़ावा दे रहे हैं। देवेन्द्र वर्मा और मेरे प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान मेडिकल कालेज की एक ऐसी सौगात दी जो वर्षो तक याद रखी जाएगी। प्रदेश के कई बड़े शहरों में मेडिकल कालेज नहीं है लेकिन दादाजी की नगरी को यह सौगात मिली है। मेडिकल कालेज के पूर्णत: चालू होने पर यह प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कालेज होगा जहां बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा। इस मेडिकल कालेज में लीवर ट्रांसप्लांट भी होगा जो प्रदेश में कहीं नहीं है। एमव्हाय हास्पिटल से भी ज्यादा सुविधाएं मेडिकल कालेज में होंगी। अब किसी बीमार को मुंबई इंदौर व अन्य शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा खंडवा में ही हर बीमारी का इलाज होगा। खंडवा विधानसभा क्षेत्र के पचास गांवों की हजारों एकड़ भूमि कुछ ही समय में सिंचित होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेरे और देवेन्द्र वर्मा के अनुरोध पर सिहाड़ा-जावर उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 500 करोड़ रूपए स्वीकृत कर इस क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा उपकार किया है। तीन पुलिया पर तीन भुजाओं वाले पुल का निर्माण शीघ्र होगा जिससे यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। रूधी में ग्रोथ सेंटर को पूर्णत: विकसित कर उसमें सुधार किया जाएगा ताकि यहां उद्योग खुले और बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त ो। ब्राडगेज का कार्य तेजी से हो रहा है। मथेला स्टेशन को हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। खंडवा में ट्रांसपोर्ट नगर, स्वीमिंग पुल का कार्य अंतिम चरण में है। ये विकास लेकर हम जनता और मतदाताओं तक पहुंचे और चौथी बार शिवराज सरकार अबकी बार 200 पार के संकल्प को पूरा करें। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा संगठन लगातार अपनी तैयारियों में जुटकर चुनावी जंग में शामिल हो गया है। जिले के सभी प्रत्याशी जहां लगातार सघन चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के साथ ही भाजपा के सभी वरिष्ठजनों ने अपने दायित्व को संभालकर चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। सांसद श्री चौहान ने सोमवार को जहां चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ किया वहीं रात्रि में खंडवा पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करते हुए चुनाव कार्य में जुट जाने का आव्हान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, महापौर सुभाष कोठारी, पुरूषोत्तम शर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल, कैलाश पाटीदार ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल है और हमें कमल को खिलाना है। सभी कार्यकर्ता देवेन्द्र वर्मा बनकर चुनाव प्रचार-प्रसार कार्य में सक्रियता से लग जाए। कार्यकर्ता सम्मेलन में महामंत्री दिनेश पालीवाल, पन्नालाल जैन, सुनील जैन, नंदन करोड़ी, त्रिलोक यादव, वेदप्रकाश शर्मा, जीवन डिंडोरे, रामगोपाल शर्मा, रघुनाथ पांजरे, कैलाश राठौर, हीरालाल यादव, सम्मेलन क्षेत्र के पार्षद राजेश यादव, निलेश निदाने, वर्षा संदेश गुप्ता, अमर यादव, योगेन्द्र जोशी, महेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन प्रवीण पांडे ने किया एवं आभार पार्षद राजेश यादव ने माना।