जब तक महाकाल नहीं चाहते कोई उज्जैन में प्रवेश नहीं कर सकता मेरा सौभाग्य है मुझे ये अवसर  प्राप्त हुआ है – जितेन्द्र सिंह 



भारतीय जनता पार्टी उज्जैन दक्षिण विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया !

शुक्रवार प्रातः बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने दिन की शुरुवात की , तत्पश्चात डॉ यादव ने जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पंहुचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया इस दौरान श्री यादव के साथ जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी , पूर्व महापौर श्री मदन लाल ललावत , श्री रमेशचंद्र शर्मा भी साथ रहे ! इस अवसर पर फ्रीगंज टावर चौराहे से डॉ यादव के नेतृत्व में भव्य रैली भी आयोजित की गयी ये रैली शहीद पार्क , भाजपा कार्यालय होती हुई अस्थायी चुनावी कार्यालय पर पहुची यंहा केन्द्रीय मंत्री श्री जीतेन्द्र सिंह ने कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया ! इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा की कहा की मेरा सौभाग्य है की मुझे इस निमित्त बाबा महाकाल की नगरी में आने का अवसर प्राप्त हुआ में डॉ मोहन यादव जी का भी आभारी हूँ की उनके कार्यालय शुभारम्भ अवसर के माध्यम से मेरा उज्जैन आने का संयोग निर्मित हुआ ! मेरा क्षेत्र माता वैष्णोदेवी के मंदिर क्षेत्र में आता है और वंहा कोई भी बिना माता रानी की मर्ज़ी के आ नहीं पाता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है माता वैष्णो देवी का रेलवे स्टेशन जिसका उद्घाटन तैयार होने का बाद भी नहीं हो पाया क्योंकि माता को कुछ और ही मंज़ूर था , माता का आदेश हुआ और स्टेशन का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथो होना निश्चित हुआ ये माता की ही मर्ज़ी थी , ठीक उसी तरह बाबा महाकाल की नगरी में बिना उनकी मर्ज़ी कोई प्रवेश नहीं कर सकता है , और मुझे ये सौभाग्य डॉ यादव के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर के निमित्त प्राप्त हुआ है ! श्री सिंह ने कहा की में यंहा कार्यलय के शुभारंभ पर नहीं आया हूँ में तो डॉ यादव को जित की शुभकामनाये देने आया हूँ जो की बाबा महाकाल और जनता के आशीर्वाद से सुनिश्चित है ! इस अवसर पर सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा की ये चुनाव भाजपा की हार जित का नहीं वरन ये चुनाव है देश के सम्मान का , ये चुनाव है जनता के विशवास का , जनता आज विकास के लिए भाजपा के साथ खड़ी है इस दौड़ में विरोधी दूर दूर तक नहीं है ! चुनाव व्यवस्था की दृष्टी से उज्जैन दक्षिण चुनाव सञ्चालक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा को बनाया गया , इस अवसर पर श्री जैन ने कहा की हम सब राजनीति क्षेत्र में कार्य कर रहे है इस हेतु अपने संगठन से हमारी अपनी अपेक्षाए होती है जो की स्वभाविक भी है परन्तु जब संगठन एक नाम तय कर देता है तो हमारा प्रत्येक कार्यकर्त्ता पूरी ताकत के साथ उसकी लक्ष्य प्राप्ति के इस यज्ञ में अपनी मेहनत रुपी आहूती होम कर देता है , यही कारण है की हमने आज देश की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव हासिल किया है ! डॉ मोहन यादव ने कहा की जब चुनाव प्रारंभ हो जाता है तो कोई आदमी नहीं वरन कमल का फूल  चुनाव लड़ता है यही भारतीय जनता पार्टी की खूबसूरती है !कार्यालय शुभारंभ के दौरान श्री बाबूलाल जैन , महापौर मीना जोनवाल , महामंत्री श्री सुरेश गिरी , श्री अशोक प्रजापत , श्री रूप पमनानी , डॉ प्रभुलाल जाटवा , श्री रामसिंह जादोन , श्री लाल सिंह भाति सहित नगर पदाधिकारी एवं मंडलाध्यक्ष मंचासीन रहे !  कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री राजेन्द्र झालानी ने किया एवं आभार मंडलाध्यक्ष श्री आनंद सिंह खिच्ची ने माना !

उज्जैन उत्तर विधानसभा के अस्थायी चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ आज 
विधानसभा चुनाव के दृष्टीगत उज्जैन उत्तर विधानसभा के अस्थायी  चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ आज किया जाएगा , मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार उज्जैन उत्तर के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ नयी सड़क स्तिथ गुजराती धर्मशाला के सामने आज शाम 5 बजे वरिष्ठों की उपस्तिथि में किया जाएगा ! प्रमुख रूप से इस अवसर पर सत्यनारायण सत्यन  , श्री विवेक जोशी , श्री बाबूलाल जैन , श्री जगदीश  अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्तिथ रहेंगे !