बहन सुश्री राजलक्ष्मी पांडा दांतो से रस्सी बांधकर खिंचा 407 ट्रक।
शिवपुरी- विश्व में भारत को गौरवान्वित करने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है आज सारे विश्व में भारत को शक्तिशाली देश के रूप में जो पहचान मिली है उसके लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी पूरा प्रयास कर रहे है जबकि यूपीए की सरकार में भारत में घोटालों की सरकार के नाम से जाना जाता था उन्होंने जनता से आहबान करते हुए नारा दिया कि कहो दिल से मोदी जी फिर सेउक्त उद्बोधन युवा व महिलाओं को संबोधित करते हुए बहन राजलक्ष्मी मांडा ने गांधी पार्क में व्यक्त किए । विधानसभा चुनाव की दृष्टि से बहन सुश्री राजलक्ष्मी पांडा जी जो कि चेन्नई तमिल नाडु की निवासी हैं मध्य प्रदेश में अपने सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवा महिला शक्ति यात्रा निकल रही है जिसका शुभारंभ गवलियर से किया यह अभियान महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है ।आज ग्वालियर से बुलेट से चलकर शिवपुरी पहुची जहाँ बालाजी धाम पर सैकड़ो गाड़ियों के साथ स्वागत किया व कार्यक्रम स्थल पर पहुचे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी ने कहा कि बहन सुश्री राजलक्ष्मी जी की विशेषता है कि यह दांत से रस्सी पकड़कर ट्रक को खींचती हैं यह देश की दूसरी ऐसी महिलाएं है जो यह असंभव कार्य करने में सक्षम है इन के नाम पर दुनिया में दूसरा सर्वाधिक भार (ट्रक ) खींचने का रिकॉर्ड है इनके कार्य के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी प्रशंसा कर चुके हैं ।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि यह यात्रा मध्यप्रदेश में 11 दिनों में 30 जिलों में होकर 2895 किलोमीटर का सफर तय करेगी जसमे महिला व युवा शक्ति को जाग्रत करने का कार्य बहिन राजलक्ष्मी जी कर रही है । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हेमन्त ओझा,विधानसभा प्रभारी श्री ओमी जैन जी ,जिला मंत्री श्रीमती लक्ष्मी जाटव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वीनू शर्मा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान,नगर अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
दांतो से ट्रक खींचा तो मंत्रमुग्ध हुए लोग।
कार्यक्रम स्थल पर बहिन शुश्री राजलक्ष्मी जी ने गांधी पार्क में सेकड़ो लोगो के सामने जैसे ही बुलेट से पहुची तो लोगो ने उनका तालियों से अभिबादन किया और उनके उध्बोधन के बाद मंच से नीचे पहुचकर जनता के बीच जाकर ट्रक को दांतों से खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया तो सैकड़ो लोग इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गए।