मामा को धन्यवाद देने मंच पर आईं मुस्लिम भांजियां

मुस्लिम भांजियों ने दिया दरिंदों को फांसी देने के कानून के लिए मामा को धन्यवाद

तिकोनिया में सभा के दौरान 15-20 छोटी-छोटी मुस्लिम बच्चियां मंच पर आईं। परंपरागत पोशाकों में आई इन बच्चियों ने कहा कि मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वालों को फांसी देने का कानून बनाकर मामा शिवराज ने बहुत नेक काम किया है। इन बच्चियों ने इस कानून के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर जब बच्चियां मंच से जाने लगीं, तो मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बच्चियों को दुलारा।

लोकतंत्र सेनानी संघ ने किया स्वागत
गांधी रोड पर लोकतंत्र सेनानी संघ के मुखिया मदन बाथम के नेतृत्व में ग्वालियर संभाग से आए सेनानियों ने मुख्यमंत्री का भावभीना अभिनंदन किया। सभी सेनानी सिर पर साफा बांधकर आए हुए थे। शादीपुर चौराहा, दर्पण कॉलोनी मोड, इंदिरा नगर मोड, विवेकानंद चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आकाशवाणी तिराहा, मान सिंह चौराहा पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत कर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर उनका अभिनंदन किया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्रीमती माया सिंह रथ पर सवार थी। आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश होते ही मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया सवार हो गए। पड़ाव से लक्ष्मण पुरा, लोको तानसेन रोड, सेवा नगर रोड, किला गेट चौराहा, हजीरा मैं जगह जगह लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मंच सजाए थे और अपने प्रिय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। किला गेट चौराहे पर मुख्यमंत्री ने रथ से संबोधित करते हुए कि आपके लोकप्रिय विधायक जयभान सिंह पवैया ने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किए हैं। आप इन्हें दोबारा जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं ताकि भाजपा की चौथी बार सरकार बन सके।

रोड शो में उमड़ी भीड़, जगह-जगह बरसे फूल
तिकोनिया में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में भारी भीड़ उपस्थित थी। इसके बाद यहां से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत हुआ और फूल बरसाए गए। कंपनी बाग में बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वीआईपी रेस्ट हाउस रोड और मुरार चौराहा पर मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ी भीड़ उनके प्रति जनता के समर्थन की बानगी दिखा रही थी।