समर्द्ध मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत भाजपा का “मेरा सुझाव मेरा चुनाव” कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग ने दिए सुझाव

आगर मालवा। मध्यप्रदेश को समर्द्ध बनाने और आपका प्रदेश कैसा हो इस हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्द्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मेरा सुझाव- मेरा चुनाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार 21 अक्टूबर को जिला कार्यालय में किया गया। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर वरिष्ठ नेताओं का संदेश सुनाया गया। भाजपा नेता कैलाश गवली ने इस अवसर पर कहा मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयासरत है और आने वाला प्रदेश समर्द्ध प्रदेश हो और आपकी राय में मध्यप्रदेश कैसा हो इसमे प्रबुद्ध वर्ग की राय को शामिल करने भाजपा द्वारा मेरा सुझाव – मेरा चुनाव कार्यकम का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर किया गया। कार्यकम में जिले में प्रबुद्ध नागरिको को आमंत्रित कर उन सुझाव लिए गए। श्री गवली ने बताया हर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मुख्य कार्यकम भोपाल भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष साँसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश चुनाव समिति प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका सीधा प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनो, युवाओ एवं महिलाओ ने अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश कुभंकार. सतीश सिंहल. रामसिंह सिसोदिया. अशोक पजापत. मंडल अध्यक्ष भेरुसिंह चौंहान. रखब जैन.कैलाश परिहार. मदनसिंह केसरिया. महामंत्री गोरवर्धनसिह बगडावत. सुरेन्द्रसिंह परिहार. डां.मोहनलाल मकवाना के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।