कमल शक्ति से मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनेगी
माँ शारदा की पवित्र भूमि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया कमल शक्ति संवाद
सतना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है कि माता मैहर की धरती सतना से नवरात्र में मुझे मातृशक्ति से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। मातृशक्ति ने दुनिया में भारतवर्ष के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है। श्री शाह ने सोमवार को सतना में कमल शक्ति महिला सम्मेलन में बहनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पुरूष कार्यकर्ता को हम कार्यकर्ता बनाते है तो वह एक कार्यकर्ता बनता है लेकिन एक बहन को पार्टी से जोड़ते है तो पुरा परिवार पार्टी से जुड़ता है। पुरे परिवार को हमारी विचारधारा से जोड़ने का काम आप जैसी कमल शक्ति बहनों के माध्यम हो रहा है। राजनैतिक और परिवार के बीच समन्वय और समय देकर आप बहनें पार्टी के विस्तार में योगदान दे रही है जो अभिनन्दनीय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आपके पऱिश्रम से मध्यप्रदेश में चैथी बार भाजपा सरकार बनेगी। सतना में कमल शक्ति महिला सम्मेलन में श्री शाह ने हजारों की संख्या में उपस्थित कमलशक्ति बहनों से संवाद करते हुए उन्हें प्रचंड जीत का संकल्प दिलवाया। बहनों ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी स्वीकृति व्यक्त की। कार्यक्रम के पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलालजी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने श्री अमित शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
श्री अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि चाहे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान हो, गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए आर्थिक सहायता हो, बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की बात हो, हर क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव 26 प्रतिशत हुआ करता था, जिसे शिवराज सरकार ने बढाकर 81 प्रतिशत तक लाने का काम किया है। बच्चियों की शिक्षा को लेकर भी अभूतपूर्व काम मध्यप्रदेश में हुए है। कांग्रेस के समय शिक्षा दर 40 प्रतिशत हुआ करती थी जिसे 15 वर्षो में 63 प्रतिशत तक पहंुचाया है। 15 वर्षो में 23 लाख से अधिक स्वसहायता समूह के माध्यम से बहनों को भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। वहीं 27 लाख बेटियों को लखपति बनाने का शिवराज जी ने किया।
10 करोड़ परिवारों के लिए आयुष्मान भारत योजना
उन्होंने कहा कि महिला कल्याण के लिए जिस प्रतिबद्धता से सरकार काम कर रही है उसी ध्येय के साथ गरीबों के लिए भी भाजपा सरकारें दिन रात काम कर रही है। उन्होंने देश की सबसे बडी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से 10 करोड परिवार के 50 करोड लोग बीमारी में सहायता से लाभान्वित होंगे। हर साल 5 लाख की सहायता मोदी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में गरीबों के स्वास्थ्य के लिए इससे बडी कोई योजना नहीं है।
70 सालों तक कांग्रेस के बहरे कानों तक किसानों की आवाज नही पहुंची
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों के उत्थान के लिए जो प्रयास पिछले साढ़े चार सालों में किया है, उसे कांग्रेस 70 सालों में कभी भी पूरा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों तक देश के किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस सरकारों के बहरे कानों तक किसानों की आवाज नही पहुंचती थी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति सतत संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खरीफ के साथ-साथ रबी फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसकी कांग्रेस कल्पना भी नहीं कर सकती। गेंहु 1840 रूपये, मसुर 4400, सरसों 4200, चना 4600 और जौ की फसल 1440 रूपये में खरीदने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।
26 सप्ताह प्रसूति अवकाश देकर मातृ शक्ति का सम्मान किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में लगभग साढ़े सात करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करके केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। कानून और व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ कर शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की है। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड से ज्यादा घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया। सरकार में कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढाकर 26 सप्ताह का प्रसूति अवकाश कर मोदी सरकार ने देश में सबसे ज्यादा मातृशक्ति का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीति, नीयत और नेतृत्व विहीन पार्टी है जिसका न तो कोई सिद्धांत है और न ही कोई विचारधारा।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर श्रीमती ममता पाण्डे, जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, श्रीमती विजया चोपड़ा, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह पटेल सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।